राजनीति

आगरा प्रशासन हवा निकालने में लगा है बाबाजी के बुलडोजर की- कपिल बाजपेई

आगरा।आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने भ्रष्टाचार के खिलाफ अपना तीसरे दिन का धरना कलेक्ट्रेट पर जारी रखा जिसमें आगरा प्रशासन द्वारा भू माफियाओं पर कार्रवाई न करने के विरोध में यह प्रदर्शन जारी रखा गया आज सभी कार्यकर्ताओं ने तीसरे दिन भी कलेक्ट्रेट पर पहुंचकर कपिल बाजपेई के नेतृत्व में जॉन्स मिल जमीन घोटाले के विरोध में अपना प्रदर्शन जारी रखा आज भरने में कपिल बाजपेई ने कहा कि यह धरना जब तक चलेगा जब तक आगरा प्रशासन भू माफियाओं पर कार्यवाही नहीं करते तथा जांच रिपोर्ट के अनुसार चिन्हित पूर्ण दोषी लोगों को जिन्होंने जॉन्स मिल की जमीनों पर अवैध कब्जा करवाया या करा है भू माफिया घोषित नहीं करते यहां तमाम बिल्डिंग ऊपर बड़े तौर पर अवैध कब्जा हो रखा है जो गलत है अगर इस अवैध कब्जे को तत्काल मुक्त नहीं कराया जाता है तो निश्चित रूप से सरकार की साख पर बट्टा लगाने का काम हो रहा है।

पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं ने एक स्वर में सोते हुए प्रशासन को जगाने के लिए नारेबाजी करी और पूर्ण लोकतांत्रिक तरीके से अपनी बात को रखा जहां एक और सरकार भू माफियाओं के खिलाफ अभियान चलाने की बात कह रही है वहीं दूसरी तरफ आगरा में भूमाफिया फल फूल रहे हैं और शासन-प्रशासन चुप बैठ कर देख रहा है यहां सरकार की कार्यप्रणाली पर भी प्रश्नचिन्ह खड़ा हो रहा है अगर जल्द ही प्रशासन ने कार्रवाई नहीं करी तो सड़कों पर उतर कर भी इस आंदोलन को करा जाएगा आज के धरना प्रदर्शन में कपिल बाजपाई के साथ जेके गुप्ता अश्वनी शर्मा रामसेवक धाकरे सुनील तिमोरी शहीक भाई आशीष गौतम आसिफ नवाब मुफीद कुरेशी शैलेंद्र गायत्री विष्णु दयाल शर्मा माधुरी शर्मा अनिल कुमार छोटे लाल शर्मा नीरज शर्मा बिट्टू पंडित सपन भाई योगेश सत्संगी आशीष गौतम राकेश कुमार सुनीत कुमार आदि साथी उपस्थित रहे