अन्य

सफेद दाग कोई लाईलाज बीमारी नही, इसका ईलाज संभव : डॉ कृष्ण देब बर्मन

इंडियन एसोसिएशन ऑफ डर्मटॉलॉजी वेनेरोलॉजी व लेप्रोसी ने शनिवार को मनाया वर्ल्ड विटलिगो डे

नई दिल्ली। इंडियन एसोसिएशन ऑफ डर्मटॉलॉजी वेनेरोलॉजी व लेप्रोसी की दिल्ली शाखा ने शनिवार, 25 जून को वर्ल्ड विटलिगो दिवस मनाया। इस अवसर पर डॉ कृष्ण देब बर्मन जो की मौलाना आज़ाद मेडिकल कॉलेज के डिरेक्टर  प्रोफ़ेसर हैं और साथ ही साथ iadvl के दिल्ली शाखा के प्रेसिडेंट उन्होंने ने बताया कि इस साल की थीम “विटलिगो के साथ जीना सीखना” विषय पर आधारित है। उन्होंने कहा कि सफ़ेद दाग छूने से नहीं फैलते, शरीर मे मेलानिन ना बनने पर सफ़ेद दाग हो जाते हैं। इस संबंध में यह जानना सबसे ज़रूरी है कि ये आपके शारीरिक या मानसिक स्वास्थ्य पर कोई प्रभाव नहीं डालता। सफ़ेद दाग से पीड़ित व्यक्ति एक सामान्य इंसान की तरह ही ज़िंदगी में हर काम कर सकने में सक्षम होता है।

डॉ बर्मन ने बताया कि भारत में ही कई डॉक्टर, अभिनेता, अभिनेत्री और नेता न सिर्फ सफ़ेद दाग से पीड़ित हैं। बल्कि वह गर्व से अपनी ज़िंदगी जी रहे हैं। लिहाजा, एक जिम्मेदार नागरिक होने के नाते हमारा कर्तव्य बनता है कि हम सफ़ेद दाग से पीड़ित लोगों को बिना भेदभाव और खुले दिल के साथ अपनाएं। इस बीमारी से पीड़ित लोगों का साथ दें। उन्होंने कहा कि विटलिगो (सफ़ेद दाग) कोई लाईलाज बीमारी नहीं है। इसका इलाज दवाइयों व सर्जरी द्वारा सम्भव है।
संवाद। सादिक़ जलाल