राजनीति

आखिरकार क्या कारण है कि भू माफियाओं को बचा रहा हैं आगरा प्रशासन:: कपिल बाजपेई

आगराआम आदमी पार्टी आगरा का
लगातार चल रहा 3 दिन से धरना प्रदर्शन की श्रंखला में चौथा दिन था इसी क्रम में आज पार्टी के साथियों ने सेंट जॉन्स चौराहे पर भगवान हनुमान जी के मंदिर पर शासन प्रशासन का बुद्धि शुद्धि यज्ञ करा जिसमें भू माफियाओं पर कार्रवाई न करने वाले प्रशासन की बुद्धि शुद्धि की कामना करी गई ।
आज के धरना प्रदर्शन में कपिल बाजपेई ने कहा कि केवल वीसी के ट्रांसफर से कुछ नहीं होगा उन्होंने माननीय जिलाधिकारी के आदेश के विपरीत जाते हुए शमन कर के निर्माण की अनुमति दी है उनके खिलाफ भी भू माफियाओं के साथ 120 बी का मुकदमा होना चाहिए क्योंकि जब माननीय जिलाधिकारी ने सभी प्रकार के नव निर्माण पर रोक लगाई थी तो वह अनुमति बिना जांच के और बिना एनओसी के कैसे दे सकते हैं और वहां चल रहे सभी पेट्रोल पंप जिनपर एनओसी नहीं है तथा जिनके सारे कागजात फर्जी हैं तथा आस्था मॉल पुलिस चौकी और अपार्टमेंट पर भी कार्रवाई होना आवश्यक है नहीं तो इसी प्रकार से धरना जारी रहेगा ।
आज के धरना प्रदर्शन में सभी कार्यकर्ताओं ने एक राय से भू माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई करने की बात को कहा जब तक प्रशासन कार्यवाही नहीं करता है तब तक हमारा धरना निरंतर जारी रहेगा यह भ्रष्टाचारी हैं जो सरकार की जमीन पर कब्जा कर रहे हैं आज के धरना प्रदर्शन में प्रमुख रूप से कपिल बाजपेई के साथ सुनील तिमोरी जेके गुप्ता योगेश सत्संगी सोनवीर सिंह अश्वनी कुमार एडवोकेट रामसेवक धाकरे बिट्टू पंडित डॉ वीरेंद्र सिंह कैलाश कुमार छोटे लाल शर्मा नीरज शर्मा ज्योति माहौर सुशील कुमार सुरेश राकेश आदि साथी उपस्थित रहे ।

इसके अतिरिक्त आज दिल्ली उपचुनाव में आम आदमी पार्टी को भारी विजय प्राप्त हुई है इसी खुशी में पार्टी के कार्यकर्ताओं ने भगवान हनुमान जी का भोग लगाया और प्रसाद वितरण किया ।

संवाद। रहबर मुईन