अन्य

डॉ. अम्बेडकर एकता मंच ने चलाया हस्ताक्षर अभियान

बिजलीघर मेट्रो स्टेशन का नाम बदलने के किये चला रहे मुहिम

आगरा। (डीवीएनए)डॉ. आंबेडकर एकता मंच के बैनर तले बिजलीघर चौराहा डॉ. आंबेडकर पार्क से हस्ताक्षर अभियान का शुभारंभ किया गया। बिजलीघर पर बनने बाला मेट्रो स्टेशन बाबा साहब के नाम हो, जिसको लेकर आंबेडकर अनुयायी लगाया अभियान चला रहे हैं, ट्वीट के माध्यम माध्यम से महामहिम राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री को संबोधित कर चुके हैं, साथ ही जिलाधिकारी को मुख्यमंत्री के नाम संबोधित ज्ञापन सौंपा चुके हैं।

विनोद जरारी, आशीष प्रिंस, नरेन्द्र सोनी, कीमती लाल, एसबी दिनकर, राकेश छत्रपति, सुनील सागर, राज कुमार, दिनेश भारत, अनूप कुमार एड, सुभाष जाटव रत्न कुमार, रोहित सागर, अंकित, मुकेश खंडेलवाल, जमुना दास राजौरिया, सकील भाई, इमरान, शाहिलाद, बादशाह, इदमा, श्याम अस्थाना, चंद्र प्रकाश गुप्ता, आदिल, महेन्द्र पाल, लोकेंद्र, कोमल, डॉली, कामिनी, जूली कुमारी, तन्नू, गुड्डी देवी, टीना, रोशनी कुमारी आदि लोग मौजूद रहे

मुहिम संचालक आशीष प्रिंस का कहना है कि डॉ. आंबेडकर चौक मेट्रो स्टेशन के नाम को लेकर जिलाधिकारी के माध्यम प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ को भी अगवत करा चुके हैं, इसी कड़ी में रविवार को बिजलीघर डॉ. आंबेडकर पार्क से हस्ताक्षर अभियान का शुभारंभ शुरु किया गया। हर रविवार विभिन्न क्षेत्रों में चलाया जायेगा। चक्कीपाट, काजीपाडा, तलैया, कलेक्ट्रेट, छीपीटोला, सब्जी मण्डी, औलिया रोड, मधु नगर, देवरी रोड़, जगदीशपुरा, टेड़ी बगिया आदि क्षेत्रों में अभियान चलाया जायेगा।

साथ ही संगठन के विनोद जरारी का कहना है कि जल्दी ही मांग को संज्ञान नही लिया गया तो बिजलीघर चौराहा डॉ. आंबेडकर पार्क पर ही अनिश्चितकालीन धरना करेंगे।

संवाद:- दानिश उमरी