खेल

आगरा पहुंची शतरंज ओलिंपियाड की मशाल.

आगरा।भारत में पहली बार शतरंज ओलिंपियाड का आयोजन तमिलनाडु के महाबलीपुरम में होने जा रहा है. 28 जुलाई से नौ अगस्त तक होने वाले इस 44वें शतरंज ओलंपियाड की मशाल यात्रा रविवार को आगरा पहुंचीं. इसके आगरा पहुंचने पर ताज के साए में उसका मेहताब बाग स्थित सेल्फी प्वाइंट पर भव्य स्वागत किया गया.
मशाल यात्रा के मेरठ से आगरा पहुंचने पर इंटरनेशनल चेस ग्रांड मास्टर वंतिका अग्रवाल ने मशाल थामी हुई थी. मेयर नवीन जैन और डीएम प्रभु एन सिंह ने उनका स्वागत किया. साथ में आल इंडिया चेस फेडरेशन के अध्यक्ष संजय कपूर भी थे.