राजनीति

अग्निपथ योजना देश की सुरक्षा, सेना की गौरवशाली संरचना व युवाओं के भविष्य के साथ बहुत बड़ा कुठाराघात

आगरा – शहर कांग्रेस के तत्वाधान में आज मोदी सरकार द्वारा लाई गई अग्निपथ योजना के विरोध में कांग्रेस जनों द्वारा जिला मुख्यालय कलेक्ट्रेट के गेट पर सत्याग्रह करके धरना दिया गया व सरकार के विरुद्ध जबर्दस्त नारेबाजी की गई।

इस अवसर पर शहर अध्यक्ष देवेन्द्र कुमार चिल्लू ने अग्निपथ योजना को देश की सुरक्षा, सेना की गौरवशाली संरचना, व युवकों के भविष्य पर मोदी सरकार द्वारा कुठाराघात बताते हुए कहा कि कोई भी असली राष्ट्रभक्त इसको बर्दाश्त नहीं करेगा, क्योंकि अपने दो उद्योगपति मित्रों के इशारे पर कृषि कानूनों की तरह अब सेना में ठेकेदारी प्रथा को लागू करने की कोशिश की जा रही है।

प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता हाजी जमील उद्दीन कुरैशी ने कहा कि सेना में ठेकेदारी प्रथा, निजीकरण पूरी तरह से गलत है, इसका कांग्रेस प्रत्येक स्तर पर कड़ा विरोध करेगी।

पूर्व शहर अध्यक्ष राम टंडन ने कहा कि देश की जनता ये जानती है कि मोदी जी ने सारे हवाई अड्डे, बंदरगाह, रेलवे सहित सारी सरकारी संपत्ति अपने उद्योगपति मित्र अडानी और अम्बानी को बेच दिए हैं और अब उनकी कुदृष्टि कृषि और रक्षा के ऊपर लगी हुई है, ठेकेदारी प्रथा इस बात का उदाहरण है, लेकिन इससे देश की सुरक्षा खतरे में पड़ जायेगी, जिस प्रकार से गुजरात में अडानी बंदरगाह पर मादक पदार्थ आते रहे और आज तक किसी भी सरकारी एजेंसी ने अडानी से कोई भी पूछताछ नहीं की और नाही कोई कार्यवाही की।

कार्यक्रम में डा. मधुरिमा शर्मा, दिनेश बाबू शर्मा, अश्वनी जैन, विनोद जरारी, सिकंदर सिंह बालमीक, नंदलाल भारती, अजहर वारसी, अनवार सिद्दकी, लक्ष्मीनारायण सिंह, रमेश सोनकर,चौधरी बांकेलाल, अहमद हसन, अशोक शर्मा ,रति उपाध्याय, पीसीसी सदस्य मुन्नालाल वर्मा, हारून रशीद कुरैशी, रमेश पहलवान, माया माहौर, राजीव गुप्ता, कपूर चंद रावत,विष्णु दत्त शर्मा, राघवेंद्र उपाध्याय, सोनू सक्सैना, हबीब कुरैशी, याकूब शेख, अनिल शर्मा, अश्वनी कुमार बिट्टू, सत्येंद्र केम, नगीना चौधरी, इदरीश मेव, कृष्णा तिवारी, रीता सिंह, पारुल शर्मा, अरुण तैत्रिय, जैकब, बशीरुल हक, रेहान सैफी, मोहसिन काजी सचिन चौधरी आदि ने भाग लिया।

संवाद। अज़हर उमरी