अन्य

अग्निपथ योजना के विरोध में कांग्रेसियों का सत्याग्रह

मोदी सरकार देश के युवाओं के भविष्य के साथ कर रही है खिलवाड़ -मसीह

अजमेर ! राजस्थान स्वैच्छिक क्षेत्र विकास केंद्र के अध्यक्ष एवं राज्यमंत्री मुमताज मसीह ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार अग्नि पथ योजना लागू कर देश के युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही है।

राज्यमंत्री मसीह अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के आव्हान पर राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार केंद्र सरकार की एनडीए सरकार की अग्निपथ योजना के विरोध में अजमेर शहर जिला कांग्रेस कमेटी के निवर्तमान अध्यक्ष विजय जैन के नेतृत्व में आज गांधी भवन पर आयोजित सत्याग्रह में कांग्रेसियों को सम्बोधित कर रहे थे।

अजमेर जिले के सत्याग्रह प्रभारी मसीह ने कहा कि केन्द्र की एन डी ए सरकार देश के युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड करते हुए अग्निपथ योजना के माध्यम से देश के तीनो सेनाओ देश के युवाओं वायु सेना,थल सेना एवं जल सेना मे चार साल की अवधि के लिए 17वर्ष6माह से 21वर्ष तक के युवाओ के भर्ति की घोषणा की गई है। केन्द्र सरकार की अग्निपथ योजना के उद्वेलित होकर देश का युवा केन्द्र सरकार के विरूद्ध सडको पर आन्दोलनरत होकर इस योजना को वापस लेने की पुरजोर मांग कर रहा है।

उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार का यह निर्णय रक्षा विशेषज्ञों की राय लिए बिना लिया है यह निर्णय देश की सेना के गौरव,अनुशासन तथा प्रतिष्ठा के विपरीत है।

इस अवसर पर अजमेर शहर जिला कांग्रेस कमेटी के निवर्तमान अध्यक्ष विजय जैन ने कहां कि अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष एवं सांसद राहुल गांधी के अह्वान पर युवाओ के भविष्य के साथ एनडीए सरकार मे खिलवाड से न्याय दिलाने के लिए अग्निपथ योजना को वापस लिए जाने की मांग के साथ विरोध करने का निर्णय कांग्रेस पार्टी द्वारा लिया गया है।

इस अवसर पर पूर्व विधायक डॉ राजकुमार जयपाल ने कहां कि केंद्र की मोदी सरकार अग्निपथ योजना लागू कर भारतीय सेना को कमजोर करने का कार्य किया हैा 4 वर्ष बाद 75 प्रतिशत अग्निवीर सेवानिवृत्त हो जाएंगे और सैन्य उपकरणों से प्रशिक्षित अग्निवीर को रोजगार नहीं मिलने पर वह समाज के लिए घातक होंगे।

अजमेर शहर जिला कांग्रेस कमेटी के निवर्तमान महासचिव शिव कुमार बंसल ने बताया कि अग्निपथ योजना के विरोध में अजमेर शहर जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा अजमेर उत्तर एवं अजमेर दक्षिण विधानसभा के संयुक्त शांतिपूर्ण सत्याग्रह में कांग्रेसियों ने गांधी भवन पर चरखा काता एवं रामधुनी गाकर केंद्र की मोदी सरकार को सद्बुद्धि देने की प्रार्थना की।

शांतिपूर्ण सत्याग्रह में अजमेर जिले के सत्याग्रह प्रभारी मुमताज मसीह अजमेर प्रभारी इकरामुद्दीन पूर्व विधायक डॉ राजकुमार जयपाल महेंद्र सिंह रलावता राजेश टंडन प्रताप सिंह यादव गुलाम मुस्तफा कुलदीप कपूर फकरे मोइन शिव कुमार बंसल आरिफ हुसैन विपिन बेसिल महेश ओझा अमोलक सिंह छाबड़ा प्रमिला कोशिक मुनीर तंबोली अशोक बिंदल राजेंद्र नरचल राजनारायण आसोपा मयंक टंडन डॉ सुनील लारा जूलीयस क्लेमेट कन्हैया लाल तुनवाल अब्दुल फरहान राकेश धाबाई सागर मीणा अंकुर त्यागी आदि ने संबोधित किया।

इस अवसर पर पार्षद वाहिद खान हमीद चीता लक्ष्मी बुंदेल सुनील धानका द्रोपदी कोली हेमंत शर्मा भरत यादव चंचल बैरवाल रश्मि हिंगोरानी अनीता चौरसिया श्याम प्रजापति सर्वेश पारीक गजेंद्र रलावता नकुल खंडेलवाल समीर शर्मा दिनेश के शर्मा गीता गुर्जर रेनु मेघवंशी मुबारक चीता एसएम अकबर रागिनी चतुर्वेदी मंजू बलई मनीषा मीणा रज्जाक भाटी मोहम्मद आजाद सोनल मोर्य. अजय गुर्जर मोहित मल्होत्रा सुरेश लद्दड दीनदयाल पंवार गजेंद्र बोहरा दीनदयाल शर्मा डॉ एस डी शर्मा रिखब सुराणा हरचन्द हाकला शमसुद्दीन मनोज कंजर अंकित घारू भोमराज गुर्जर चंदर पहलवान राजकुमार गर्ग कमल गंगवाल दिशान्त कनौजिया भंवर कंवर नीरज यादव ईश्वर टहलयानी सहित कांग्रेस के बड़ी संख्या में पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे। मंच का संचालन शैलेंद्र अग्रवाल ने किया !

संवाद। मो नज़ीर क़ादरी