अन्य

अंतरराष्ट्रीय नशा निषेद्य दिवस पर कार्यक्रम

नशा समाज व देश के लिए घातक – डॉ छबलानी

अजमेर । लायंस क्लब अजमेर पृथ्वीराज द्वारा अंतरराष्ट्रीय नशा निषेद्य दिवस पर आमजन को नशा मुक्ति हेतु जागरूक करने के लिए मानव श्रंखला बना कर नशा मुक्ति हेतु प्रेरित किया । प्रान्तीय पीआरओ एमजेएफ लायन राजेंद्र गांधी ने बताया कि वैशालीनगर स्थित वीर उद्यान में कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमे पतंजलि के योग प्रशिक्षक दौलतराम थदानी योग के माध्यम से नशा प्रवर्ति को दूर करने के आसन सिखाये। मुख्य अतिथि डॉ भरत छबलानी नशा मुक्ति के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि नशे के ज्यादा सेवन से व्यक्तिगत, शारीरिक, आर्थिक हानि तो है ही साथ ही परिवार समाज व देश के लिए घातक है । संभाग 2 की क्षेत्रीय अध्यक्ष लायन आभा गांधी ने कहा कि युवा पीढ़ी को इस दल दल से बचना चाहिए । नशा छोड़ने का प्रण करे । नशे के खिलाफ जागरूक करने का संदेश दिया। इस अवसर पर लायन गजेंद्र पंचोली, लायन सुनील शर्मा, लायन राजेन्द्र गांधी, अनिता गार्गीया, सुनील जैन, कविता, चेतना, मंजू सोमानी, प्रेमा सहित अन्य क्षेत्रवासी मौजूद थे ।

संवाद। मो नज़ीर क़ादरी