अन्य

जैन सोशल ग्रुप क्लासिक का क्रिकेट प्रीमियर लीग का समापन रॉयल चैलेंजर्स बने विजेता

अजमेर।जैन सोशल ग्रुप क्लासिक का क्रिकेट टूर्नामेंट क्लासिक प्रीमियर लीग का समापन मुख्य अतिथि जैन सोशल ग्रुप इंटरनेशनल फेडरेशन के ब्लड डोनेशन कमेटी चेयरमैन श्री मुकेश कर्णावट के सानिध्य में हुआ
क्लासिक प्रीमियर लीग में जेंट्स लेडीज एवं बच्चो के कुल 19 मैच खिलाए गए क्रिकेट टूर्नामेंट में 8 जेंट्स एवं 4 लेडीज 2 बच्चो की टीमें भाग लिया टूर्नामेंट नाकआउट के आधार पर खेला गया क्लासिक प्रीमियर लीग का फाइनल मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स मनोज कांस्टोया और राजस्थान रॉयल्स निखिल जैन की टीम के बीच हुआ पहले खेलते हुए रॉयल चैलेंजर्स ने 8 ओवर में 1 विकेट के नुकसान पर 91 रन जिसमे गोरांग खासगीवाला ने 2 चौके और 6 छक्के की मदद से 46 रन एवं डा दीपक जैन 4 छक्के की मदद से 26रन बनाए जवाब में राजस्थान रॉयल की टीम मात्रा 7.3 ओवर में 7 विकेट पर 45 रन ही बना सकी और 46 रन से रॉयल चैलेंजर्स ने मैच जीतकर ट्रॉफी पर कब्जा किया इसी प्रकार लेडीज की टीम एंजेल्स प्राची ने हेवन आकांक्षा को टीम को 5 विकेट से हराया विजेता टीम की और कप्तान प्राची ने 3 चौके की मदद से 17 रन बनाए हेवन आकांक्षा की और से विनिता मुथा ने 16 रनो का योगदान दिया
बेस्ट बैट्समैन मेल मयंक खटोड़
बेस्ट बोलर मेल प्रतीक चोपड़ा बेस्ट फील्डर मेल का खिताब मनोज कांस्टिया ने जीता इसी प्रकार बेस्ट बैट्समैन लेडीज आकांक्षा जैन बेस्ट बोलर वर्षा खटोड़ बेस्ट फील्डर नीतू डोसी को दीया गया
टूर्नामेंट का मैन आफ द सीरीज मेल गोरांग खासगीवाल ,बेस्ट मैन आफ द सीरीज फीमेल प्राची पोखरना को घोषित किया गया
कार्यक्रम में पारितोषिक डा दीपक डा राजकुमार ,कपिल सिंघी मोंटुज वर्कआउट अंशुल नाहर राजकुमार बोहरा दिनेश डोसी अमित पोखरना की तरफ से दिए गए
जैन सोशल ग्रुप,इंटरनेशनल फेडरेशन के ब्लड डोनेशन कमेटी के चेयरमैन मुकेश करनावट, ग्रुप के अध्यक्ष नरेश नाहर सचिव विपिन जैन उपाध्यक्ष अजीत लोढ़ा निवर्तमान अध्यक्ष प्रदीप कोठारी एवं प्रबंध समिति के सदस्य उपस्थित थे
टूर्नामेंट का संयोजक मनोज कांस्टिया डा दीपक सुनील कोठारी निखिल जैन प्रतीक जैन सिद्धार्थ भंडारी द्वारा किया गया अवार्ड सेरेमनी का संचालन प्रतीक जैन द्वारा किया गया अंत में श्री अजीत लोढ़ा द्वारा सभी का आभार एवं धन्यवाद दिया गया

संवाद। मो नज़ीर क़ादरी