अन्य

पितृ ऋण से उऋण और उनके दोष से मुक्त होने पर ही वंश में वृद्विः

दिनेश गुरू जन सेवा समिति के पण्डित दिनेश गुरू के माध्यम से किया गया आयोजन

अजमेर । जन सेवा समिति अजमेर और हरि ओम काॅलोनी विकास समिति चन्द्रवरदाई नगर पंजीकृत के तत्वावधान में वैदिक विद्वान पण्डित दिनेश गुरू के नेतृत्व में पुरोहित पण्डित एवं नवरत्न वास्तु जयोतिष केन्द्र के पण्डित के नेतृत्व में 28 जून को हर वर्ष की भान्ति बूढा पुष्कर तीर्थ में पितृ कार्य अमावस्या सामूहिक काल सर्प दोष एवं पितृ शान्ति हवन यज्ञ श्रावण कृष्ण शुक्ल पक्ष की अमावस्या के अवसर पर आयोजन किया गया।इस अवसर पर पण्डित दिनेश शर्मा ने बताया कि पितृ ऋण से उऋण होने और दोष से प्रत्येक को मुक्त होना हमारा सबका दायित्व है।उन्होने बताया कि पतिृ प्रसन्न होने पर ही हमारे वंश में वृद्वि होती है।जन सेवा समिति अजमेर के महासचिव और हरि ओम काॅलोनी विकास समिति के प्रचार सचिव रमेश लालवानी ने बताया कि काल सर्प योग दोष निवारण और पितृ दोष मुक्ति कार्यक्रम का बूढा पुष्कर में अनेक जातको ने लाभ लिया। आयोजन में विद्वान पण्डितों क्रमश पण्डित दिनेश शर्मा गुरू,पण्डित कृष्ण कुमार शास्त्री एवं उनकी मण्डली के द्वारा वैद्विक पद्वति से हवन यज्ञ सम्पन्न करवाया गया।सभी जातको को अमावस्या के दिन पधारने पर पूजन के पश्चात विद्वान पण्डित दिनेश शर्मा के कर कमलो द्वारा एक रक्षा पोटली,एक काल सर्प यंत्र,एक गोमती,चक्र एवं नवग्रह औषधि निःशुल्क प्रदान की गई।हरियाली अमावस्या पर उपरोक्त सामूहिक पितृ शान्ति यज्ञ और काल सर्प दोष पूजन के अवसर पर अच्छी वर्षा और हरियाली के लिए पुष्कर सरोवर को पुरोहितो द्वारा सामूहिक दुग्धाभिषेक भी किया गया।महनत टहलगिरी गोस्वामी,पुखराज जंगम,सुरेश तम्बोली,गोविन्द लालवानी,सुश्री ज्योति तोलानी, ताराचन्द लालवानी,सरदार बलबीर सिंह,अशोक झामनानी,राजेश झूरानी आदि ने अमावस के पूजन के अवसर शुकामनाऐ प्रदन की।

संवाद। मो नज़ीर क़ादरी