अन्य

निःशुल्क कैंसर रोग शिविर में 17 मरीजों का हुआ परीक्षण

  • शिविर का उद्घाटन विधायक चौधरी बाबूलाल द्वारा किया गया
  • शिविर में 17 कैंसर मरीजों ने अपना परीक्षण कराया

आगरा। (डीवीएनए)राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के एनसीडी ( कैंसर केयर) कार्यक्रम से अंतर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र किरावली पर आज मंगलवार को निशुल्क कैंसर रोग परामर्श एवं कैंसर स्क्रीनिंग शिविर का आयोजन किया गया।शिविर के दौरान क्षेत्र के कैंसर मरीजों को विशेषज्ञों द्वारा विस्तारपूर्वक परीक्षण किया गया और आवश्यक परामर्श भी दिया गया। निशुल्क कैंसर रोग परामर्श शिविर का का उद्घाटन फतेहपुर सीकरी आगरा के माननीय विधायक चौधरी बाबूलाल के प्रतिनिधि/सुपुत्र रामेश्वर चौधरी के द्वारा किया गया।


शिविर में कैंसर मरीजों की जांच जिला चिकित्सालय आगरा के फिजिशियन, एनसीडी कार्यक्रम के सह नोडल अधिकारी डा. पियूष जैन एवं ईएनटी व कैंसर रोग विशेषज्ञ डॉ. भूपेंद्र चाहर के द्वारा किया गया। एनसीडी कार्यक्रम के सह नोडल अधिकारी डा. पियूष जैन ने बताया कि शिविर में कुल 17 कैंसर मरीजों ने अपना परीक्षण कराया, जिसमें 6 महिलाएं व 11 पुरुष थे I एक महिला मरीज के मुंह से टुकड़ा निकालकर बायोप्सी की जांच भी वही संपन्न करी गई। सभी मरीजों को विस्तार पूर्वक परीक्षण के लिए आवश्यतानुसार जिला चिकित्सालय आगरा में आगे के जांच व इलाज के लिए बुलाया गया हैं।


कैंसर शिविर में एनसीडी के नोडल अधिकारी डा. संजीव वर्मन, नोडल अधिकारी किरावली क्षेत्र डा. नंदन सिंह, मेडिकल सुप्रिटेंडेंट डा. राजकमल, सत्यमेव जयते ट्रस्ट के अध्यक्ष मुकेश जैन , सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र किरावली का समस्त स्टाफ व सीएचओ का भी विशेष सहयोग रहा। स्थानीय जन प्रतिनिधियों के माध्यम से भी शिविर को संचालित करने में पूर्ण सहयोग प्राप्त हुआ।
इस कैंसर शिविर के पश्चात भविष्य में अलग- अलग सीएचसी एवं पीएचसी पर भी इस तरह के कैंप आयोजित करने का प्रस्ताव हैं जिस से ग्रामीण क्षेत्र की जनता को बेहतर इलाज की सुविधा प्राप्त हो सकें। एनसीडी कार्यक्रम के नोडल अधिकारी डा. संजीव वर्मन हैं।

संवाद:- दानिश उमरी