अन्य

परिवार नियोजन परामर्श दिवस को सफल बनाने के लिए तैयारियां जारी

सीएमओ और सीएचओ को एक जुलाई को दी जाएगी ट्रेनिंग

विश्व जनसंख्या दिवस को सफल बनाने के लिए बैठक का आयोजन किया गया

मैनपुरी।(डीवीएनए) विश्व जनसंख्या दिवस को सफल बनाने के लिए मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय में प्लानिंग बैठक का आयोजन किया गया बैठक की अध्यक्षता मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. पीपी सिंह द्वारा की गई। बैठक के दौरान परिवार नियोजन के साधनों से संबंधित चर्चा की गई। बैठक में परिवार नियोजन कार्यक्रम के नोडल अधिकारी डॉ. संजीव राय बहादुर, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के जिला कार्यक्रम प्रबंधक संजीव वर्मा, यूपीटीएसयू से परिवार नियोजन विशेषज्ञ अमरीश पांडे, रंजीत सिंह, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र/ प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से अधीक्षक और प्रभारी चिकित्सा अधिकारी, जिला स्वास्थ्य शिक्षा एवं सूचना अधिकारी (डीएचईआईओ) रविंद्र गौर मौजूद रहे।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. पीपी सिंह ने बताया कि 11 जुलाई को आयोजित होने वाले परिवार नियोजन परामर्श दिवस मनाने की तैयारियां चल रही हैं। इसके लिए एक जुलाई को सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारियों (सी.एच.ओ.) को राज्य स्तरीय टीम द्वारा ऑनलाइन माध्यम से प्रशिक्षण दिया जाएगा। इस अवसर पर लक्षित दंपति को परिवार नियोजन की महत्ता समझाई जाएगी और उन्हें परिवार नियोजन के साधनों को अपनाने के बारे में प्रेरित किया जाएगा।


परिवार नियोजन कार्यक्रम के नोडल अधिकारी डॉ. संजीव राय बहादुर ने बताया कि सभी सीएचसी, पीएचसी के प्रभारी चिकित्सा अधिकारियों द्वारा सी.एच.ओ. के प्रशिक्षण में प्रतिभागिता करने और 11 जुलाई को परिवार नियोजन परामर्श एवं आशा द्वारा दंपति संपर्क पखवाड़ा व सेवा प्रदायगी पखवाड़ा में परिवार नियोजन सेवाओं से संबधित सभी तैयारियां, आशाओं द्वारा परिवार नियोजन परामर्श देते हुए इच्छुक लाभार्थी का मोबिलाइजेशन, प्री- रजिस्ट्रेशन तथा स्वास्थ्य इकाई पर परिवार नियोजन सेवाएं दिया जाना सुनिश्चित किया जाना है।


नोडल अधिकारी ने बताया कि परामर्श दिवस पर नवविवाहित जोड़ों, एक वर्ष के अंदर उच्च जोखिम अवस्थामंज जिनका प्रसव हुआ हो ऐसी महिला, लक्षित दंपति जो दो बच्चों के जन्म के बीच अंतर रखना चाहते हैं, लक्षित दंपति जिनका परिवार पूरा हो गया है ऐसे लोगों को परिवार नियोजन परामर्श केंद्र में उनके अनुकूल परिवार नियोजन का साधन अपनाने के लिए प्रेरित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि आवश्यकता अनुसार सीएचओ अपने क्षेत्र के लक्ष्य दंपत्ति का परिवार नियोजन साधनों पर टेलीकम्युनिकेशन के माध्यम से विशेषज्ञों से सलाह लेकर भी परामर्श दे सकेंगे।
राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के जिला कार्यक्रम प्रबंधक संजीव वर्मा ने बताया कि सभी आशाओं की जिम्मेदारी होगी कि वह परिवार नियोजन परामर्श दिवस पर लक्षित दम्पति को केंद्र तक लेकर आएं।


यह हैं लक्ष्य दंपति

विगत एक वर्ष के नवविवाहित जोड़े

विगत एक वर्ष में उच्च जोखिम गर्भावस्था (एचआरपी)वालीमहिला जिनका प्रसव हुआ हो

लक्षित दंपति जो दो बच्चों के जन्म के बीच अंतर रखना चाहते हों

लक्षित दंपति जिनका परिवार पूरा हो गया हो

संवाद:- दानिश उमरी