अन्य

सहावर में स्वच्छ भारत हरित भारत की शपथ ली

सहावर में प्लास्टिक का प्रयोग न करने और वातावरण को स्वच्छ रखने की ली शपथ

सहावर । कस्बा के प्राथमिक विद्यालय में स्वच्छ भारत, हरित भारत की शपथ ली। नगर पंचायत अधिशासी अधिकारी प्रमोद कुमार सिंह बैस के नेतृत्व में आयोजित इस कार्यक्रम में शिक्षक-शिक्षिकाओं संग सैकड़ो छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया। इसमें पर्यावरण संरक्षण, जल संरक्षण, वृक्ष संरक्षण, पौधारोपण, पाॅलीथीन का परित्याग करने का संकल्प लिया। इस अवसर पर नगर पंचायत अधिशासी अधिकारी प्रमोद कुमार सिंह बैस ने लोगों को जागरूक कर स्वच्छ भारत, स्वस्थ भारत, हरित शपथ दिलाई। वातावरण को स्वच्छ रखेंगे और पाॅलीथीन का प्रयोग न करने की अपील की। नगर पंचायत अध्यक्ष जाहिदा सुल्तान ने कहा कि अपने आसपास के वातावरण को साफ और स्वच्छ रखना हमारा कर्तव्य बनता है। हर व्यक्ति को अपने घर को जिस प्रकार से सड़के गली-मोहल्लों, सार्वजनिक जगह को साफ रखना चाहिए। कूड़ा सड़कों पर न फैलाएं, कूडा कूड़ेदान में ही डाले। लोगों को इसमें पूरा सहयोग देने की अपील की। इस मौके पर प्रधानाचार्य जूनियर विकार अहमद,प्रधानाचार्य प्राथमिक राजवीर सिंह,गुलजार अहमद,ताहिर अली खान मौजूद रहे।

संवाद। नूरुल इस्लाम