अन्य

परिवार के एक सदस्य देंगे नौकरी या स्वरोजगार : योगी

लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि सरकार जल्द ही एक ऐसी योजना ला रही है, जिससे प्रदेश के हर परिवार के एक सदस्य को सरकारी या निजी क्षेत्र में नौकरी या स्वरोजगार मिलेगा। सीएम ने बृहस्पतिवार को लोकभवन में आयोजित कार्यक्रम में एमएसएमई के वृहद ॠण मेले का शुभारंभ करते हुए यह बात कही।उन्होंने 9 हस्तशिल्पियों, कारीगरों और उद्यमियों को ऋण के चेक वितरित किए।1.90 लाख कारीगारों व उद्यमियों को 16 हजार करोड़ का मिला ऋण बृहस्पतिवार को पूरे प्रदेश में 1.90 लाख उद्यमियों, कारीगरों को 16 हजार करोड़ रुपये का ऋण वितरित किया गया। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार परिवार कार्ड जारी करने जा रही है। जल्द ही ऐसे परिवारों की मैपिंग कराई जाएगी, जिनके किसी सदस्य को कभी सरकारी नौकरी नहीं मिली है। ऐसे परिवारों के एक सदस्य को नौकरी और स्वरोजगार से जोड़ा जाएगा।