अन्यराजनीति

रामपुर में तिरंगा शाखा का आयोजन, मौहम्मद ज़फ़र बने शाखा प्रमुख

संविधान की शपथ लेकर की शाखा की शुरुआत

रामपुर।बरेली गेट स्थित ज़िला कार्यालय पर तिरंगा शाखा का आयोजन किया गया जिसमें मौहम्मद ज़फ़र को शाखा प्रमुख नियुक्त किया गया शाखा में दर्जनों लोगों ने भाग लिया। इस दौरान शाखा प्रमुख ने संविधान की प्रस्तावना पढ़ी और शाखा में मौजूद सभी लोगों को सविंधान की शपत दिलाई। इस मौक़े पर फ़ैसल लाला ने बाबा साहब भीम राव अम्बेडकर के जीवन और उनके द्वारा बनाए गए भारत के संविधान पर चर्चा करते हुए कहा कि बाबा साहब ने दलित, वंचित और शोषितो को बराबरी का दर्जा दिलाने के लिए जीवनभर संघर्ष किया उन्होंने देश को एक ऐसा खूबसूरत संविधान दिया जिसमें जाति, धर्म, रंग, लिंग, ऊंच-नीच, अमीरी-गरीबी के आधार पर किसी के साथ कोई भेद-भाव नही था परंतु आज की सत्तारूढ़ पार्टियां उनके बनाए संविधान की धज्जियां उड़ाकर लोगों के साथ भेद-भाव कर रही हैं। फ़ैसल लाला ने कहा कि RSS की शाखा में भी भेद-भाव होता है RSS की शाखा में महिलाएं नही जा सकती और न ही किसी दलित या मुस्लिम समाज के व्यक्ति को शाखा का प्रमुख बनाया जाता है। लेकिन हमारी तिरंगा शाखा में महिलाएं भी आ सकती हैं और किसी भी जाति या धर्म का व्यक्ति शाखा का प्रमुख बन सकता है। फ़ैसल लाला ने बताया कि हर रविवार को बरेली गेट स्थित ज़िला कार्यालय पर तिरंगा शाखा लगेगी जिसमें किसी भी जाति धर्म या किसी भी पार्टी में आस्था रखने वाले लोग शामिल हो सकते हैं जल्द ज़िलेभर में अलग-अलग जगहों पर शाखा का आयोजन किया जाएगा जहाँ समाज को एकजुटता के साथ-साथ धर्मनिरपेक्षता और नैतिकता का पाठ पढ़ाया जाएगा।
इस मौके पर सिराज जमील खान, माजिद खान, मामून खान, महेश सैनी, नईम खान, भूरा खान, जहांगीर आलम , नगमा खान, फाइज़ा खान, शाहीन खान, समीना बी, रज़िया बी, अमरीन, शबाना बी, अरथी देवी, आदित्य शर्मा आदि मौजूद रहे।