अन्य

राजस्थान हज कमेटी के अध्यक्ष ने गरीब नवाज की दरगाह में परिवार के साथ ज़ियारत की

अज़मेर । विश्व प्रसिद्ध महान सूफी संत हजरत ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती दरगाह शरीफ में हज कमेटी के अध्यक्ष अमीन कागज़ी नेम अपने परिवार के साथ मखमली चादर व अकीदत के फूल पेश किए उन्हें दरगाह शरीफ के खादिम सैयद आमाद चिश्ती ने ज़ियारत कराई और दस्तारबंदी कर दरगाह शरीफ का तबर्रुक दिया ।
ज़ियारत के बाद अमीन कागज़ी ने मीडिया से बातचीत में बताया कि
राजस्थान से तकरीबन 2290 हाजी इस बार आवेदन किया था वह सारे हाजी हज के लिए जा चुके हैं उनकी लास्ट फ्लाइट 17 जून थी सारे हाजी हमारे जो राजस्थान के हैं मदीना शरीफ गए थे मदीने शरीफ से अब मक्का आ चुके हैं मक्का शरीफ में एक अजीजिया नाम का स्थान है जहाँ पर हाजियो के रहने की व्यवस्था वहीं पर की गई है आपको पता दूं पूरे भारतवर्ष से क़रीब 60,000 हाजी इस बार हज पर गए पूरे भारतवर्ष से हाजियों का बेहतरीन व्यवस्था अजीजिया में की गई है यह स्थान मक्का शरीफ से 6 किलोमीटर पर ही है और वहां से आने जाने की बिल्कुल बढ़िया व्यवस्था रखी गई है सेंट्रल हज कमेटी की जाने की ओर से बहुत ही बढ़िया हाजियों के लिए व्यवस्था की गई है और स्टेटस कमेटी की ओर से मैं रूटीन में हमारे राजस्थान जाने वाले हाजियों के लिए 16 सेवादारी लोग गए हुए हैं दिन प्रतिदिन की रिपोर्टिंग हमें बताते हैं कि आज कौन अस्पताल में गए कितनों ने उमरा कर लिया आदि । मैं समझता हूं कि आने वाले 3 दिन बाद अमक्का शरीफ से मिना के लिए रवाना हो जाएंगे अब वापसी का दौर है शायद 20 तारीख से भारत आने के लिए वापसी की फ्लाइट शुरू हो जाएगी तकरीबन 15 दिन में सारे हाजी भारत में आ जाएंगे

संवाद। मो नज़ीर क़ादरी