अपराध

कासगंज पुलिस ने ई रिक्शा चोरी करने वाले 4 लोगों को किया गिरफ्तार

10 ई रिक्शा बरामद किए गए

कासगंज।थाना कोतवाली क्षेत्र में वाहन चोरी की घटनाओं पर प्रभावी नियंत्रण रखे जाने हेतु व वाहन चोरी की घटनायें कारित करने वाले अभियुक्तगण की गिरफ्तारी तथा चोरी किये गये वाहनों की बरामदगी व पूर्व में घटित वाहन चोरी की घटनाओं के अनावरण हेतु पुलिस अधीक्षक कासगंज के निर्देशन में कासगंज के आदेशों के क्रम में प्रभारी निरीक्षक सिद्धार्थ सिंह तोमर, थाना कोतवाली कासगंज जनपद कासगंज के नेतृत्व में थाना कोतवाली कासगंज जनपद कासगंज पर दिनांक 27 जून 2022 को एक पुलिस टीम का गठन किया गया तथा थाना कोतवाली कासगंज पुलिस टीम की प्रयासों के कारण आज थाना कोतवाली कासगंज पुलिस टीम द्वारा अभि०गण (1) इलियास उर्फ इल्ली (2) मौ0 मुदस्सिर उर्फ गुड्डू (3) शाहरूख (4) विजय उर्फ जीवा को किसरौली रोड फाटक से करीब 20 कदम आगे किसरौली रोड से तथा मौहल्ला सिटी रोड से आगे कासगंज बरेली रेलवे लाइन के पास स्थित खण्डहर से गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की तथा उपरोक्त अभियुक्तगण के कब्जे से कुल 10 ई रिक्शा बरामद हुये। जिसमें से 01 ई रिक्शा थाना हाजा पर पंजीकृत मु0अ0सं0 406/22 धारा 379/411 भा०दं०वि० से सम्बन्धित तथा 01 ई रिक्शा थाना हाजा पर पंजीकृत मु0अ0सं0 149/21 धारा 364/364 (ए)/120 (बी) भा०दं०वि० से सम्बन्धित होना पाया गया तथा गिरफ्तारशुदा अभि०गण की निशादेही पर 08 अन्य ई रिक्शा चोरी की संदिग्ध बरामद हुये। जिसके सम्बन्ध में थाना कासगंज पर मु0अ0सं0 411/22 धारा 413/414 भा० दं०वि० पंजीकृत कराया गया है।

संवाद। नूरुल इस्लाम