अन्य

आयुष्मान कार्ड बनाने हेतु 05 से 20 जुलाई 2022 तक अन्त्योदय पखवाडा


आष्युमान कार्ड नि:शुल्क बनाये जायेंगे
आयुष्मान कार्ड धारक परिवार को प्रति वर्ष पांच लाख रूपये तक का मुफ्त इलाज
पात्र लाभार्थियों को आयुष्मान कार्ड बनवाने हेतु राशनकार्ड एवं आधार कार्ड अनिवार्य

आगरा। मुख्य चिकित्सा अधिकारी, आगरा डा० अरूण श्रीवास्तव द्वारा बताया गया कि अपर मुख्य सचिव चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण उत्तर प्रदेश शासन के निर्देशानुसार 05 से 20 जुलाई 2022 तक अन्त्योदय लाभार्थियों के शत-प्रतिशत कार्ड बनाने के उदेश्य से विशेष अभियान ’’अन्त्योदय आयुष्मान पखवाडा’’ चलाया जायेगा। पखवाडे को सफल बनाने के उदेश्य से जनपद के जनप्रतिनिधियों विशेष रूप से पंचायती राज निकायों के जनप्रतिनिधियों से अन्त्योदय आयुष्मान पखवाडा को सफल बनाने हेतु सहयोग की अपील की गयी है। लक्षित लाभार्थियों की ग्रामवार और वार्डवार सूची सरकारी राशन की दुकानों पर कोटेदारों को उपलब्ध करा दी जायेगी। कोटेदारों से भी सहायता ली जाएगी कि लक्षित लाभार्थियों की सूची सार्वजनिक स्थानों पर चस्पा कर दी जाए तथा ये सूची स्थानीय आशाओं को भी उपलब्ध करा दी गयी है। अभियान की सफलता हेतु मुख्य विकास अधिकारी आगरा श्री ए मनिकन्दन (आई ए एस ) की अध्यक्षता में एक टास्क फोर्स का गठन किया गया है। जिसमें खादय एवं रशद विभाग, पंचायतीराज विभाग, ग्राम विकास विभाग, आईसीडीएस विभाग, श्रम उपायुक्त विभाग, नगर स्वास्थ्य अधिकारी के साथ-साथ जन सुविधा केन्द्र के मैनेजर भी है। सभी योजनान्तर्गत पात्र लाभार्थियों को आयुष्मान कार्ड बनवाने हेतु राशनकार्ड के साथ-साथ आधार कार्ड ले जाना अनिवार्य है। योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए प्रत्येक पात्र लाभार्थी के पास आयुष्मान कार्ड होना अनिवार्य है । सभी लाभार्थियों को आयुष्मान कार्ड उपलब्ध कराने के लिए सघन अभियान चलाया जा रहा है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी, आगरा द्वारा योजना के पात्र लाभार्थियों से अपील की जाती है कि अधिक से अधिक संख्या में अपना आयुष्मान कार्ड बनवाकर योजना का लाभ ले। मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा जनपद के आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना एवं मुख्यमंत्री जन आरोग्य अभियान के नोडल अधिकारी एवं अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ सुखेश गुप्ता को निर्देशित किया है कि वे इस विशेष अभियान आयुष्मान अन्त्योदय पखवाड़े की लक्ष्य प्राप्ति हेतु कुशल संचालन एवं पर्यवेक्षण करके अभियान को सफल बनाने में अहम भूमिका का निर्वहन करें ।

संवाद। दानिश उमरी