अन्य

सहावर चेयरमैन जाहिदा सुल्तान ने पौधे रोपित कर पर्यावरण संरक्षण का दिया संदेश

कासगंज। कस्बा सहावर में वृक्षारोपण अभियान में कस्बे में सोरों रोड कार्यालय नगर पालिका परिसर,मामू भांजा पार्क,बोंदर रोड स्थित अंत्योति स्थल के परिसर के अलावा कस्बे के विभिन्न स्थानों पर 650 पौधों को वृक्षारोपण किया गया। चेयरमैन जाहिदा सुल्तान ने पौधरोपण करते हुए कहा कि शहर में हरा-भरा वातावरण बनाए रखने के लिए पौधे होने चाहिए। इसके लिए लोग अधिक से अधिक पौधे लगायें। आगे भी बरसात के मौसम में पौधे लगाए जाएंगे।उन्होंने कहा कि सभी को अपने अपने घरों में पौधे लगाने चाहिए। अधिशासी अधिकारी प्रमोद कुमार सिंह बैस ने कहा कि पौधे लगाना सभी का सामाजिक दायित्व है। पौधों के बिना जीवन अधूरा है, हम सबको मिलकर और पौधे लगाने चाहिए।
इस मौके पर ताहिर अली खान, गुलजार अहमद, विजय कुमार, रवींद्र वार्ष्णेय, समसुल कमर, असगर अली समेत अन्य मौजूद रहे।

संवाद। नूरुल इस्लाम