आगरा। आवास विकास कॉलोनी स्थित सेक्टर 11 मैदान पर श्रावण महोत्सव मेले का शुभारंभ गुरुवार को मुख्य अतिथि बाह क्षेत्र विधायक पक्षालिका सिंह भदोरिया ने मुख्य द्वार का फीता काटकर किया। मेले में क्षेत्रवासियों के मनोरंजन के लिए हस्तकला की स्टोलों, चाट-पकौड़ी और विभिन्न प्रकार के झूलों को लगाया गया है।
मेला आयोजक बंटी भदोरिया ने कहा कि यह मेला शाम 5 बजे से रात्रि 10 बजे तक पूरे श्रवण मास में 30 दिन के लिए लगाया गया है जिसमें यहां आने वाले शिल्पीओ को रोजगार प्रदान करने के उद्देश्य से कुटीर उद्योगों के उत्पादों को प्रदर्शित किया गया है। वही, बच्चों के लिए ज्वाइंट व्हील, ब्रेक डांस, कोलंबस, टोरा-टोरा, रेलगाड़ी,मोटर, जीप, भूत बंग्ला आदि झूलो को लगाया गया है। इस अवसर पर प्रमुख रूप से संजीव सिकरवार, मदन मोहन शर्मा, सुनील तोमर, रामू परमार, रंजन सिंह भदोरिया, रणधीर सिंह, जयराज सिंह, अनुज सिंह, कल्लू भदौरिया आदि मौजूद रहे।
संवाद। अज़हर उमरी