सड़कों को अतिक्रमण मुक्त कराने की दी हिदायत
सोशल मीडिया पर रखी जा रही है सतर्क दृष्टि
कासगंज। आगामी बकरीद की नमाज़ की संवेदनशीलता को दृष्टिगत रखते हुए पुलिस अधीक्षक कासगंज श्री बीबीजीटीएस मूर्ति द्वारा जनपद कासगंज के कोतवाली कासगंज क्षेत्रांतर्गत मिश्रित आबादी वाले स्थानों में स्वयं भ्रमण कर आपसी भाईचारे, प्यार व सौहार्द से रहने की अपील की इसके अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कासगंज द्वारा बाजार में भीड़ भाड़ वाले स्थानों को अतिक्रमण मुक्त करने की हिदायत दी गई। साथ ही सोशल मीडिया पर फैलने वाली भ्रांतियों से बचने व अफवाह न फैलाने की अपील की । अगर सोशल मीडिया पर किसी प्रकार की कोई आपत्तिजनक या भड़काऊ पोस्ट करता है तो उसके विरुद्ध अभियोग पंजीकृत कर कठोरतम कार्यवाही की जाएगी। इसके साथ ही कानून व्यवस्था सुदृढ़ करने के उद्देश्य से क्षेत्राधिकारी नगर व प्रभारी निरीक्षक कोतवाली कासगंज को निर्देशित किया गया व महिला थानाध्यक्ष को महिलाओं/छात्राओं के लिए आवश्यक आपातकालीन हेल्पलाइन नंबरों की जानकारी कराने हेतु मिशन शक्ति मुहिम के तहत जागरूकता संचारित करने के लिए निर्देशित किया गया।
संवाद। नूरुल इस्लाम