अन्य

स्वास्थ्य व पर्यावरण सरंक्षण के लिए पौधारोपण जरूरी

अजमेर । लायंस क्लब अजमेर पृथ्वीराज द्वारा पर्यावरण सरंक्षण के तहत ट्री गॉर्ड सहित पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया । पूर्व प्रान्तीय पीआरओ एमजेएफ लायन राजेन्द्र गांधी ने बताया कि सागरविहार कॉलोनी, वैशालीनगर स्थित बड़कालेश्वर मंदिर प्रांगण में 4-5 फुट के छायादार एवम फलदार पौधे लगाए गए जिसमे गुलमोहर, नीम, एलेसथिया, आमला, जामुन , बिल्बपत्र, आंकड़ा आदि शामिल है । इस अवसर पर स्वच्छ व स्वस्थ भारत की चैयरपर्सन लायन आभा गांधी ने कहा कि मनुष्य को बेहतर स्वास्थ्य एवम पर्यावरण की सुरक्षा के लिए पौधे लगाना जरूरी है । भावी पीढ़ी के लिए भी अच्छा रहेगा । क्लब सचिव लायन सुनील शर्मा ने बताया कि पौधों की सुरक्षा के लिए विनोद गुप्ता की ओर से ट्री गॉर्ड भी लगाए गए । पौधों को सहेजने व देखभाल के लिए क्षेत्रवासियों को जिम्मेदारी दी गई । इस अवसर पर लीला,नगीना, विकास लोढ़ा, हेमंत माथुर, राजेन्द्र दुबे सहित क्षेत्रवासी मौजूद थे । अंत मे मंदिर पुजारी विकास दाधीच ने सभी का आभार व्यक्त किया ।

संवाद। मो नज़ीर क़ादरी