आगरा/फतेहपुर सीकरी। ईद-अल-अजहा के उपलक्ष्य में रासा इंटरनेशनल स्कूल में विशेष कार्यक्रम के रूप में प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के छात्र छात्राओं के सहयोग से हुआ जिसमें विचार संभाषण एवं गीतों के माध्यम से कार्यक्रम को सफल बनाया गया। कार्यक्रम में सभी धर्मों को आपस में संबंधित होकर एकजुट रहने एवं एकता बनाए रखने के लिए जागरूक किया अध्यापक सैयद माजिद हुसैन ने सभी धर्मों के समान तथा एक समान दृष्टि रखने का उद्देश्य स्थापित किया एवं भविष्य के प्रति सचेत करते हुए कहा कि “आज के युवा वर्ग के हाथों में कलम की ताकत होनी चाहिए” जीवन में त्याग बलिदान के महत्व पर बल दिया साथ ही आपसी मतभेद मिटाने की अपील भी की, कार्यक्रम के अंत में प्रधानाचार्य ने मानवीय सेवाभाव के साथ ईश्वर एक है परम है, इसी उद्देश्य के साथ सभी को ईद की हार्दिक शुभकामनाएं दी।
इस दौरान विद्यालय के चेयरमैन संजय अग्रवाल, वाइस चेयरमैन रिशु अग्रवाल, प्रधानाचार्य रूपेश श्रीवास्तव, समन्वयक नवीन वर्मा एवं समस्त अध्यापकगण मौजूद रहे।