एटा के मारहरा कस्बा में शांतिपूर्ण तरीके से मनाई गई ईद उल अजहा । कस्बा में खानकाहे बरकतिया पर सैयद अमान मियां कादरी ने 7:45 बजे नमाज पढ़ाई, ईदगाह में हाफिज शहाबुद्दीन ने 8:30बजे नमाज पढ़ाई, जामा मस्जिद में हाफिज वकील ने 7:30 बजे नमाज पढ़ाई, मस्जिद शीशग्रन में मौलाना सलाउद्दीन ने 7:00 बजे नमाज पढ़ाई, जामिया आले रसूल की मस्जिद में मौलाना मनसूर अली ने 6:30 बजे नमाज पढ़ाई। ईद की नमाज के बाद सभी लोगों ने एक दूसरे को गले मिलकर ईद की मुबारकबाद दी। ईद की नमाज के लिए ज्यादातर लोगों ने नए कपड़े पहन कर ईद की नमाज अदा की। वही नगर पालिका ने साफ सफाई वह पानी की पूरी व्यवस्था की। ईद की नमाज अदा करने के बाद खानकाहे बरकतिया के सज्जादा नशीन सैयद मोहम्मद अमीन मियां कादरी ने देश मैं अमन चैन की दुआ मांगी और सैयद नजीब हैदर नूरी ने सभी को ईद की मुबारकबाद दी। ईद की नमाज को लेकर कोतवाली प्रभारी सत्यपाल सिंह माए पुलिस बल के साथ पूरी तरह मुस्तैद नजर आए। ईद की नमाज के दौरान मौजूद लोगों ने हाफिज मोहम्मद शरीफ नगर पालिका अध्यक्ष परवेज जुबेरी, सईदउल्ला कादरी, डॉक्टर निहालउद्दीन, हाफिज यासीन हाफिज नाजिम हाफिज मोअज्जम हाफिज मुशीर हाफिज रिजवान हाफिज चांद हाफिज जावेद हाफिज परवेज हाफिज कमाल हाफिज बासिप, हाफिज गुलाम मोहिउद्दीन,हाफिज समीर, नसीब नेताजी, परवेज एडवोकेट, राशिद कुरैशी, सकलेन कुरेशी, शमीम अहमद,अनवर सिद्दीकी,जैनुलाब्दीन बरकाती, डॉक्टर अली कादरी,बाहर मियां, मोहम्मद हसीन, गुल्लू खान, सोहेल सिद्दीकी, नदीम नेताजी, अरीब सिद्दीकी, फैज़ एडवोकेट, सादन, आसिफ, अदनान, जुबेर,मंसूर खान,अनस काफी तादाद में मुस्लिम समुदाय के लोग मौजूद रहे।
संवाद। शोएब क़ादरी