अन्य

ताजनगरी के कब्रिस्तान में भरा पानी, लाशें नज़र आई

आगरा, ताजनगरी की बारिश ने स्मार्ट सिटी की पोल खोल दी है, ईद अल अज़हा के दिन हुई बारिश में नाले की दीवार टूट गई है। दीवार टूटने से कब्रिस्तान में इतना पानी भर गया कि कब्र खोखली हो गईं और उनमें से लाश निकल कर पानी के ऊपर आ गईं। शहर का शायद ही कोई हिस्सा बचा हो जहां जलभराव न हुआ हो। लोगों ने नगरनिगम का विरोध जताया है। आगरा को स्मार्ट सिटी बनाने के बाद हजारों करोड़ खर्च करने के बाद भी हालात जस का तस हैं। अधिकारी एसी कमरे में बैठकर नाला सफाई का निर्देश देते रहे लेकिन उनकी सफाई नहीं हुई। इसका असर बारिश के दिनों में देखने को मिलता है।


रविवार को थाना ताजगंज के गोबर चौकी के पक्की सराय नीतिबाग में ईद उल अज़हा की नमाज़ के बाद मुस्लिम समाज के लोग पूर्वजों की कब्र पर फातिहा पढ़ने आए तो वहां का नज़ारा देख लोग गुस्सा हो गए।

गौबर चौकी निवासी शाहिद मेव ने बताया कि नगर निगम टीम को फोन करने पर घंटों बाद एक गाड़ी आई ,गाड़ी सीवर इकट्ठा करने वाली थी। उसका पंप खराब था। लोगों ने खुद निजी पंप लगवा कर पानी निकालने में मदद की।