आगरा प्राचीन कैलाश मंदिर घाट गंगा यमुना आरती में संध्या साक्षात मां यमुना गंगा उतर आयीं,जब प्राचीन कैलाश मंदिर घाट यमुना गंगा मैया की जय,हर-हर महादेव से गूंजायमान हो गया.मौका था कैलाश मंदिर घाट के तट पर ‘यमुना गंगा आरती’ का.आगरा में अपनी तरह के इस आयोजन में लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. श्री बांके बिहारी वेलफेयर सोसाइटी के संस्थापक अध्यक्ष डॉ मदन मोहन शर्मा ने भी नगर के लोगों को आश्वस्त किया कि समाज की ओर से हुई जल संरक्षण की इस शुरुआत को अंजाम तक पहुंचाया जायेगा. प्राचीन कैलाश मंदिर घाट इसमें साक्षात मां यमुना गंगा उतर आयी हैं.उन्होंने विश्वास जताया कि हर सप्ताह इसका आयोजन होने से प्राचीन कैलाश मंदिर घाट का स्वरूप ही बदल जायेगा.कैलाश मंदिर महन्त गौरव गिरी ने कहा कि इस आयोजन से ‘जल है तो कल है’,‘स्वच्छता ही सेवा है’ का भाव उत्पन्न होगा. लोग तालाबों और जलाशयों के संरक्षण के प्रति जागरूक होंगे.पर्यावरण बचाने के लिए लोग खुद आगे आयेंगे. ‘यमुना गंगा आरती’ ने एक बेहतरीन संदेश दिया है. यमुना गंगा आरती नगर निगम विभिन्न तालाबों और जलाशयों की सफाई का अभियान चलाता है.‘यमुना गंगा आरती’की शुरुआत लोगों को अपने जलाशयों को स्वच्छ रखने और उन्हें संरक्षित करने के लिए प्रेरित करेगा. गंगा आरती देखकर उनके भी मन में आता था कि आगरा में ऐसा आयोजन होना चाहिए.आज के आयोजन से वह बेहद उत्साहित हैं. आने वाले दिनों में वह कोशिश करेंगे कि एक साथ कई और पंडित आरती करें. इस बार तीन लोगों ने आरती की है.मां यमुना गंगा की आरती की हो. उल्लेखनीय है कि सूर्यास्त के वक्त यमुना गंगा आरती की गयी,जिसमें बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे.उन्होंने कहा कि पर्यावरण संरक्षण के साथ-साथ यह आयोजन पानी बचाओ और पानी को प्रदूषित होने से बचाओ का भी संदेश मुख्यअतिथि श्री बांके बिहारी मंदिर सेवायत राहुल गोस्वामी ने बताया कि आगरा में अपनी तरह का यह पहला आयोजन है.उम्मीद है कि भारी संख्या में लोग इसमें शामिल होंगे और मीडिया भी इसका प्रचार-प्रसार करेगा.विशिष्ट अतिथि दीपांकर उपाध्याय,उदित तिवारी थे श्री बांके बिहारी मंदिर वृंदावन धाम सेवायत राहुल गोस्वामी को अंगवस्त्र व यमुना साधक सम्मान से सम्मानित किया गया प्रमुख रूप से नकुल सारस्वत,अमित सारस्वत, दीपक सारस्वत,सागर गिरी आदि उपस्थित थे
मां यमुना आरती ने लिया स्वच्छता का संकल्प
July 11, 20220
Related Articles
January 5, 20230
नगर कीर्तन की तैयारी को लेकर कोतवाली थाने मे सिक्ख समाज की बैठक
आगरा।नगर कीर्तन की तैयारी के संदर्भ में ए सी पी कोतवाली संजय रेड्डी एवम ए सी एम 5 विजय शर्मा जी के साथ सिक्ख समाज की कोतवाली थाने में बैठक हुई।जिसमे नगर कीर्तन मार्ग पर रह गई व्यवस्थायो एवम पुलिस
Read More
September 9, 20220
जामिया में अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस के उपलक्ष्य में त्रिभाषी स्लोगन लेखन प्रतियोगिता आयोजित
संवाद , सादिक जलाल
नई दिल्ली ,प्रौढ़ एवं सतत शिक्षा विस्तार विभाग (डीएसीईई), जामिया मिल्लिया इस्लामिया ने 8 सितंबर, 2022 को लिट्रेसी फॉर मासेस' विषय पर हिंदी, उर्दू और अंग्रेजी में एक त्रिभाषी स्लोगन
Read More
May 11, 20210
परिवार से दूर रहकर सीमा कर रही कोविड वार्ड में ड्यूटी
आगरा , स्टाफ नर्स सीमा सक्सेना इन दिनों कोविड वार्ड में ड्यूटी कर रही हैं। वह कोविड महामारी को हराने के लिए एक फौजी की तरह काम कर रही हैं। हाल ही पिता का देहांत होने के बाद भी वह तुरंत ही अपनी ड्यूटी
Read More