आगरा प्राचीन कैलाश मंदिर घाट गंगा यमुना आरती में संध्या साक्षात मां यमुना गंगा उतर आयीं,जब प्राचीन कैलाश मंदिर घाट यमुना गंगा मैया की जय,हर-हर महादेव से गूंजायमान हो गया.मौका था कैलाश मंदिर घाट के तट पर ‘यमुना गंगा आरती’ का.आगरा में अपनी तरह के इस आयोजन में लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. श्री बांके बिहारी वेलफेयर सोसाइटी के संस्थापक अध्यक्ष डॉ मदन मोहन शर्मा ने भी नगर के लोगों को आश्वस्त किया कि समाज की ओर से हुई जल संरक्षण की इस शुरुआत को अंजाम तक पहुंचाया जायेगा. प्राचीन कैलाश मंदिर घाट इसमें साक्षात मां यमुना गंगा उतर आयी हैं.उन्होंने विश्वास जताया कि हर सप्ताह इसका आयोजन होने से प्राचीन कैलाश मंदिर घाट का स्वरूप ही बदल जायेगा.कैलाश मंदिर महन्त गौरव गिरी ने कहा कि इस आयोजन से ‘जल है तो कल है’,‘स्वच्छता ही सेवा है’ का भाव उत्पन्न होगा. लोग तालाबों और जलाशयों के संरक्षण के प्रति जागरूक होंगे.पर्यावरण बचाने के लिए लोग खुद आगे आयेंगे. ‘यमुना गंगा आरती’ ने एक बेहतरीन संदेश दिया है. यमुना गंगा आरती नगर निगम विभिन्न तालाबों और जलाशयों की सफाई का अभियान चलाता है.‘यमुना गंगा आरती’की शुरुआत लोगों को अपने जलाशयों को स्वच्छ रखने और उन्हें संरक्षित करने के लिए प्रेरित करेगा. गंगा आरती देखकर उनके भी मन में आता था कि आगरा में ऐसा आयोजन होना चाहिए.आज के आयोजन से वह बेहद उत्साहित हैं. आने वाले दिनों में वह कोशिश करेंगे कि एक साथ कई और पंडित आरती करें. इस बार तीन लोगों ने आरती की है.मां यमुना गंगा की आरती की हो. उल्लेखनीय है कि सूर्यास्त के वक्त यमुना गंगा आरती की गयी,जिसमें बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे.उन्होंने कहा कि पर्यावरण संरक्षण के साथ-साथ यह आयोजन पानी बचाओ और पानी को प्रदूषित होने से बचाओ का भी संदेश मुख्यअतिथि श्री बांके बिहारी मंदिर सेवायत राहुल गोस्वामी ने बताया कि आगरा में अपनी तरह का यह पहला आयोजन है.उम्मीद है कि भारी संख्या में लोग इसमें शामिल होंगे और मीडिया भी इसका प्रचार-प्रसार करेगा.विशिष्ट अतिथि दीपांकर उपाध्याय,उदित तिवारी थे श्री बांके बिहारी मंदिर वृंदावन धाम सेवायत राहुल गोस्वामी को अंगवस्त्र व यमुना साधक सम्मान से सम्मानित किया गया प्रमुख रूप से नकुल सारस्वत,अमित सारस्वत, दीपक सारस्वत,सागर गिरी आदि उपस्थित थे
मां यमुना आरती ने लिया स्वच्छता का संकल्प
July 11, 20220
Related Articles
October 10, 20220
कल सैफई में होगा मुलायम सिंह यादव का राजकीय सम्मान से अंतिम संस्कार
गृह मंत्री अमित शाह पहुँचे मेदांता हॉस्पिटल
लखनऊ। धरतीपुत्र मुलायम सिंह यादव का अंतिम संस्कार सैफई में कल 3:00 बजे लखनऊ समाजवादी पार्टी के संरक्षक और पूर्व मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश स्वर्
Read More
November 6, 20220
भारत की आजादी और सांस्कृतिक पुनरुत्थान में महर्षि अरविंद ने निभाई अहम भूमिका
महर्षि अरविंद के 150 वें जयंती वर्ष और आजादी के अमृत वर्ष
सूरसदन में किया अध्यात्म एवं राष्ट्रभक्ति पर केंद्रित संस्कृतिक कार्यक्रम
आगरा। श्री अरविंद के 150वें जयंती वर्ष एवं आजादी के अमृत मह
Read More
November 15, 20210
आगरा में नवजात शिशु देखभाल सप्ताह हुआ शुरु
नवजात शिशु की देखभाल के लिया किया जाएगा जागरुक
15 से 21 नवंबर तक होगा संचालित
आगरा,(डीवीएनए )।जनपद में शिशु मृत्यु दर कमी लाने के लिए 15 से 21 नवंबर तक नवजात शिशु देखभाल सप्ताह मनाया जा रहा है। सोमव
Read More