अपराध

मशहूर गायक दलेर मेहंदी हुए गिरफ्तार,

मानव तस्करी केस में 2 साल कैद की सज़ा

पटियाला , बॉलीवुड और पंजाबी गायक दलेर मेहंदी को मानव तस्करी (कबूतरबाजी) के मामले में 2 साल की सजा हो गयी है,
गौरतलब हो कि मामला 2003 का है, दलेर मेहंदी को मानव तस्करी केस में 2 साल कैद की सजा सुनाई गई थी। आरोप है कि दलेर मेहंदी और उनके भाई शमशेर गैरकानूनी रूप से लोगों को विदेश भेजकर मोटी रकम लेते थे। मामले में दलेर मेहंदी और उनके भाई के खिलाफ कुल 31 केस दर्ज किए गए थे। पहला केस 2003 में अमेरिका में दर्ज किया गया था, क्योंकि ज्यादातर लोग अमेरिका ही भेजे गए थे।


गायक को 2018 में मानव तस्करी केस में दो साल कैद की सजा सुनाई गई थी. जिसे उन्होंने चुनौती दी थी. अब गुरुवार को सुनवाई के दौरान पंजाब की पटियाला कोर्ट पंजाब की पटियाला कोर्ट ने दलेर मेहंदी की 2 साल की सजा को बरकरार रखा है.