अन्य

संस्कृति भवन में 16 जुलाई को आयोजित होगा कोर्स वर्क शोधार्थियों का ओरिएन्टेशन कार्यक्रम

डॉ भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय द्वारा प्री पीएचडी कोर्स वर्क की कक्षाएं 18 जुलाई से 14 केंद्रों पर प्रारंभ हो जाएंगी ।
अधिष्ठाता शोध प्रोफेसर विनीता सिंह जी ने बताया कि 16 जुलाई को संस्कृति भवन में सभी शोधार्थियों हेतु ओरिएंटेशन कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा , जिसमें कोर्स वर्क के लिए दिशानिर्देश और केंद्रों की जानकारी प्रदान की जाएगी ।

कोर्स वर्क की तैयारियों को लेकर आज समाज विज्ञान संस्थान के सेमिनार हॉल में सभी प्रभारियों की एक बैठक संपन्न हुई ।
प्रोफेसर विनीता सिंह जी ने बताया कि
(1),कोर्स वर्क की अवधि एक सेमेस्टर ( कम से कम 90 कार्य दिवस ) की होगी ।
कोर्स वर्क के मध्य में एक मध्य सत्र परीक्षा और अंत में मुख्य परीक्षा आयोजित की जाएगी ।
(2,)कोर्स वर्क में तीन प्रश्न पत्र होंगे , पहला शोध प्रविधि का दूसरा कंप्यूटर और उसके अनुप्रयोग का और तीसरा रिव्यु ऑफ लिटरेचर का ।
(3),सभी परीक्षाओं में मिलाकर शोधार्थी को 55% अंक प्राप्त करना अनिवार्य है अन्यथा उसे अनुत्तीर्ण माना जाएगा ।
(4),कोर्स वर्क की कक्षाएं शाम 4:00 से लेकर 7:00 के मध्य संचालित की जाएंगी ।
(5,)सोमवार से लेकर शुक्रवार तक कोर्स वर्क केंद्रों पर कक्षाएं संचालित होंगी ।
शुक्रवार को शोधार्थी पुस्तकालय में बैठकर अध्ययन करेंगे और शनिवार को अपने संभावित शोध निर्देशकों से परामर्श कर तृतीय प्रश्न पत्र की तैयारी करेंगे ।

बैठक में सहायक अधिष्ठाता शोध प्रोफेसर बी पी सिंह प्रोफेसर मोहम्मद अरशद प्रोफेसर जुगम आनंद , प्रोफेसर उमेश चंद्र शर्मा , प्रोफेसर प्रदीप श्रीधर प्रोफेसर संजीव कुमार प्रोफेसर शरद उपाध्याय प्रोफेसर अनिल गुप्ता प्रोफेसर वीके सारस्वत प्रोफेसर रणवीर सिंह डॉक्टर नीलम यादव आदि उपस्थित रहे ।

संवाद:- दानिश उमरी