श्रेष्ठ समाज की रचना में सक्रिय भूमिका का निर्वहन करें – डॉ बाहेती
अजमेर! महात्मा गांधी जीवन दर्शन समिति अजमेर के संयोजक एवं पूर्व विधायक डॉ श्रीगोपाल बाहेती ने कहा कि उच्च शिक्षा पाने का लक्ष्य केवल निजी एवं सरकारी विभागों में उच्च पद पर आसीन होना नहीं है बल्कि श्रेष्ठ समाज की रचना में सक्रिय भूमिका का निर्वहन करना है !
डॉ बाहेती अजमेर जटिया पंचायत द्वारा आयोजित प्रतिभा सम्मान समारोह 2022 में मुख्य अतिथि की हैसियत से बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि प्रतिभा सम्मान समारोह से छात्र-छात्राओं ने मनोबल की वृद्धि होती है। सम्मानित होने से उन्हें और भी बेहतर करने की प्रेरणा मिलती है।
उन्होंने कहा कि राजस्थान की अशोक गहलोत सरकार शिक्षा के क्षेत्र में नए आयाम स्थापित कर रही हैं। सरकारी अंग्रेजी मीडियम स्कूलों की स्थापना, बालिकाओं को निशुल्क शिक्षा, कॉपीकिताब एवं ड्रेस,मिड डे मील, छात्रों को दूध वितरण, प्रतिभावान छात्रों को साइकिल स्कूटी एवं लैपटॉप का वितरण कर प्रोत्साहित कर रही हैं। हाल ही में राजस्थान सरकार ने प्रतिभावान छात्र छात्राओं को प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी के लिए बेहतर व्यवस्था करने के प्रयास किए हैं जिसके वह अपने परिवार समाज एवं प्रदेश का नाम रोशन कर सकें।
इस अवसर पर जवाहर फाउंडेशन के प्रभारी शिव कुमार बंसल ने कहा कि जवाहर फाउंडेशन के संस्थापक अध्यक्ष रिजु झुनझुनवाला के बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान कार्यक्रम के अंतर्गत निर्धन असहाय एवं जरूरतमंद छात्र छात्राओं को प्रोत्साहन करने के लिए हर संभव सहायता उपलब्ध कराई जा रही है।
अजमेर जटिया पंचायत संस्था के अध्यक्ष अर्जुन लाल बोहरा ने बताया कि पंचायत द्वारा आयोजित प्रतिभा सम्मान समारोह 2022 में जटिया समाज की आठवीं दसवीं 12वीं एवं स्नातक स्तर पर बेहतर प्रदर्शन करने वाले 65 छात्र छात्राओं को सम्मानित किया गया ! सभी प्रतिभावान प्रतिभाओं को स्कूल बैग स्मृति चिन्ह प्रमाण पत्र एवं स्टेशनरी किट देकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर मेहराज खान पार्षद द्रोपदी कोली हेमंत जोधा रतनलाल बाकोलिया अरविंद धोलखेड़िया, समाज के पूर्व अध्यक्ष किशन जूनवाल देवीदास जाटोलिया, महामंत्री देवकरण फुलवारी, कोषाध्यक्ष लक्ष्मण जी जाटोलिया, खेमचंद धौलपरिया,शिक्षा मंत्री प्रेमशंकर मौर्य, राजेश बंसीवाल अशोक खोरवाल, हेमराज जूनवाल, मोहन सुनकरिया, प्रदीप तुनगरिया (वकील),मीडिया प्रभारी मुकेश सबलानिया,रामप्रसाद डीडवानिया, राजेश मौर्य,मनोज खोरवाल ओर समाज के बड़ी संख्या में गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
संवाद। मो नज़ीर क़ादरी