अन्य

ईद मिलन का प्रोग्राम गंगा-जमुनी तहजीब का परिचय देते हैं- रघुवीर सिंह

याकूब हुसैन ने किया ईद मिलन प्रोग्राम का आयोजन

जालंधर :आपसी भाईचारे को कायम करने के उद्देश्य से नूर-ए-जमाल जामा मस्जिद के प्रधान याकूब हुसैन ने अपने निवास स्थान शाहकोट के मोहल्ला सैदपुर में ईद मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया। जिसमें सभी धर्मों के लोगों ने शिरकत की। इस दौरान वक्ताओं ने ईद को मोहब्बद,भाईचारा बढाने वाला त्यौहार बताया।
शाहकोट के पूर्व सरपंच रघुवीर सिंह ने कहा कि सभी धर्मों के लोगों को गंगा-जमुनी तहजीब का परिचय देते हुए ऐसे कार्यक्रमों में शामिल होना चाहिए। ऐसे कार्यक्रमों से भाईचारे का एहसास होता है।
मदनी मस्जिद रेलवे रोड नकोदर के प्रधान,समाजसेवी अब्दुल सत्तार ठेकेदार, सुन्नी इलाही मस्जिद बस स्टैंड नकोदर के प्रधान शमशाद ठेकेदार और डा. इम्तियाज खान मलेरकोटला वाले और मस्जिद ए कुबा खांबड़ा के प्रधान मजहर आलम ने कहा कि सारे समाज के लोगों को मिलजुलकर इस तरह के कार्यक्रम का आयोजन करना चाहिए और तमाम लोगों को मिलकर कौमी एकता का पैगाम पूरे देश भर में देना चाहिए। उनका कहना था कि इस तरह के कार्यक्रम का आयोजन करने से लोगों में एक दूसरे में प्यार पैदा होता है।
इस अवसर पर वकील अहमद, गुलाम मोहम्मद, एम.आलम मजाहिरी, गुलाम रसूल, सुखा सिंह व अन्य मौजूद थे।

संवाद। मज़हर आलम