कासगंज। केंद्रीय नेतृत्व के आह़्वान पर मंगलवार को उत्तर प्रदेश मेडिकल सेल्स रिप्रजेंटेटिव्स एसोसिएशन की जिला इकाई ने अपनी मांगों को लेकर श्रम मंत्रालय के नाम संबोधित ज्ञापन सहायक श्रम आयुक्त को सौंपा है।
जिला इकाई के सचिव राजेश वशिष्ठ के नेतृत्व में दवा प्रतिनिधि नगर पालिका परिसर में एकत्रित हुए। उसके बाद सभी अपनी मांगों को लेकर श्रम कार्यालय पहुंचे। यहां श्रम मंत्रालय को संबोधित ज्ञापन सहायक श्रम आयुक्त हेमा टम्टा को सौंपा और एन्टी विक्टीमाइजेशन डे मनाया गया। फाइजर, अल्बर्ट डेविड, हिमालय, टीटीके, बीएसवी के कर्मचारी हडताल में शामिल हुए। इस दौरान मांग की गई कि कंपनी के मैनेजमेंट द्वारा किसी भी कर्मचारी को हथियार के रूप में इस्तेमाल नहीं किया जाए, वर्कर को हटाने से पहले 90 दिन का नोटिस दिया जाए, दवा उद्योग में बर्खास्तगी, वेतन में कटौती, मनमाने तरीके से स्थांतरण आदि पर रोक लगाई जाए। ज्ञापन देने वालों में राजेश वशिष्ठ, राजकुमार, विजय, शाहिद खान, केके सक्सेना, राहुल खरे, अरमान खान, फैजान अली, अंकित कोहली, आशीष सक्सेना, उदय चौहान मौजूद रहे।
संवाद। नूरुल इस्लाम