कासगंज: मा0 राज्यमंत्री महिला कल्याण, बाल विकास एवं पुष्टाहार उ0प्र0 श्रीमती प्रतिभा शुक्ला जी ने कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस के दौरान उ0प्र0 सरकार द्वारा 100 दिन में कराये गये विकास कार्यों तथा प्राप्त उपलब्धियों की विस्तार से जानकारी दी।
मा0 राज्यमंत्री ने उ0प्र0 सरकार द्वारा प्राप्त की गई उपलब्धियों की जानकारी देते हुये कहा कि सरकार द्वारा सेवा, सुरक्षा व सुशासन के लिये 100 दिन की कार्ययोजना बनाकर समस्त विभागों के माध्यम से जनहित के लिये कार्य किया गया है। सरकार द्वारा ध्वनि प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिये बड़ी संख्या में लाउडस्पीकरों को हटवाया गया। सरकारी भूमि, सम्पत्तियों व चकरोडों से अतिक्रमण हटवाये गये हैं। एक जनपद एक उत्पाद योजना को पूरे देश में अपनाया जा रहा है। घरौनी का वितरण कराकर ग्रामीणों को उनके आवासों का मालिकाना हक दिया गया है। पात्रों को पेंशन तथा आवास एवं कृषकों को किसान सम्मान निधि देकर उनके जीवन स्तर को सुधारने का प्रयास किया गया है। गिरते भूगर्भ जल स्तर को संतुलित रखने के लिये बड़ी संख्या में तालाबों का निर्माण एवं पुराने तालाबों का जीर्णोद्वार कराया गया है। कन्या सुमंगला योजना के माध्यम से सभी पात्र कन्याओं को लाभांवित कर बच्चों के स्वस्थ मनोरंजन और शिक्षा के लिये आंगनबाड़ी केन्द्रों को सुदृढ़ किया जा रहा है।
राज्यमंत्री जी ने बताया कि सरकार द्वारा उ0प्र0 में, 100 दिन के अंदर प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना में 1.08 लाख आवासों का निर्माण, मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास योजना में 8200 आवासों का निर्माण, राष्ट्रीय आजीविका मिशन हेतु 3155 करोड़ का आवंटन, उज्जवला योजना में होली, दिवाली पर 02 सिलेण्डर मुफ्त देने हेतु 3302 करोड़ का बजट आवंटन, ओडीओपी योजना में 1 लाख 90 हजार कारीगरों को 16 हजार करोड़ रू0 का ऋण, प्रदेश में 16 करोड़ लोगों को कोरोना वैक्सीन की डोज तथा 34 करोड़ से अधिक का पूर्ण टीकाकरण एवं 1.88 करोड़ बच्चों को स्कूल भेजने का कीर्तिमान स्थापित किया गया है।
जनपद कासगंज की 100 दिन की उपलब्धियों के सम्बंध में राज्यमंत्री ने बताया कि कन्या सुमंगला योजना में 2132 पात्रों को लाभांवित किया गया है। स्कूल चलो अभियान में लक्ष्य से अधिक 38191 बच्चों का नामांकन कराया गया। आपरेशन कायाकल्प में 1215 परिषदीय विद्यालयों को अवस्थापना सुविधाओं से सुसज्जित किया गया है। 100 दिन के अंदर सामूहिक विवाह योजना में 175 जोड़ों का विवाह कराया गया। शहरी आवास योजना के तहत 728 आवास पूर्ण कराये गये। 05 लाख 77 हजार 350 पशुओं का टीकाकरण तथा 4579 गौवंश संरक्षित किये गये। ग्रामोद्योग विभाग द्वारा रोजगार सृजन कार्यक्रम में 10 इकाइयां स्थापित कराकर 71 व्यक्तियों तथा मुख्यमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम में 04 इकाइयां स्थापित कर 72 व्यक्तियों को रोजगार दिया गया। मनरेगा के अंतर्गत 100 दिन में 6.46 लाख मानव दिवस सृजित किये गये, 109 अमृत सरोवरों का निर्माण कराया गया। 419 स्वयंसहायता समूह गठित किये गये। स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के अंतर्गत 1325 व्यक्तिगत शौचालय तथा 365 ग्राम पंचायतों में ग्राम सचिवालयों को उपकरणों की व्यवस्था की गई है। वन विभाग द्वारा 100 दिन में 22 लाख 50 हजार 820 पौधे रोपित कराये गये हैं। नमामि गंगे ग्रामीण जलापूर्ति योजना के तहत 2097 गृह पेयजल संयोजन किये गये हैं। किसानों के 3894 केसीसी का नवीनीकरण तथा 2729 नये केसीसी बनाये गये। पशुपालन हेतु 719 तथा मत्स्य पालन हेतु 157 केसीसी बनाये गये हैं। जन्म से 6 वर्ष तक के कुल 146000 बच्चों की लम्बाई व वजन मापन के बाद 2658 बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण कराकर उपचार दिलाया गया। 770 बच्चों को सीएचसी पर लाकर उपचारित कराया गया। 70 बच्चों को एनआरसी में उपचार दिलाया गया। 11 से 14 वर्ष की स्कूल न जाने वाली 1609 किशोरियों को कुपोषण से मुक्त रखने के लिये प्रति किशोरी 01 किलो चना दाल, 1.50 किलो दलिया व 500 ग्राम सरसों का तेल प्रतिमाह दिया जा रहा है। स्कूल छोड़ने वाली 245 किशोरियों का स्कूलों में पुनः नामांकन कराया गया है। इसके साथ ही मंत्री जी द्वारा जनपद के समस्त विभागों द्वारा 100 दिन में कराये गये विकास कार्यों एवं उपलब्धियों की विस्तार से जानकारी दी गई।
इस अवसर पर विधायक कासगंज देवेन्द्र सिंह राजपूत, विधायक अमांपुर हरीओम वर्मा, अध्यक्ष जिला पंचायत रत्नेश कश्यप, जिलाध्यक्ष भाजपा केपी सिंह सोलंकी, जिलाधिकारी हर्षिता माथुर, पुलिस अधीक्षक बीबीजीटीएस मूर्ति, सीडीओ सचिन, एडीएम एके श्रीवास्तव, डीडीओ, डीपीआरओ, डीएसटीओ, एसडीएम, एडीआईओ सहित समस्त जिला स्तरीय अधिकारी एवं पत्रकार बंधु उपस्थित रहे।
संवाद। नूरुल इस्लाम