अन्य

मोहम्मद सादिक रंगरेज ने सीबीएसई बोर्ड के हाई स्कूल एग्जाम में 94.33 प्रतिशत लाकर नाम रोशन किया

एटा।केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) द्वारा कल 10 वीं के नतीजे घोषित किए गए, जिसमें एटा किदवई नगर निवासी मोहम्मद साजिद रंगरेज चश्मे वालों के बड़े बेटे सेंट पॉल्स स्कूल के छात्र मोहम्मद सादिक ने हाई स्कूल में 600 अंको में से 566 अंक प्राप्त कर 94.33 प्रतिशत लाकर स्कूल का नाम रोशन किया मोहम्मद सादिक ने गणित में 98 नंबर,विज्ञान में 95, सा0विज्ञान में 97,हिंदी में 92 और अंग्रेजी में 92 नम्बर प्राप्त किए हैं सादिक को दीनी तालीम में भी काफी जानकारी है कुरान,नमाज को बहुत ही पाबंदी के साथ पढ़ता है। कंप्यूटर और खेल में भी काफी होशियार है।
मोहम्मद सादिक के की कामयाबी पर जमात ए सब्बाग के ऑल इंडिया सेक्रेटरी डॉ इस्लाम अहमद,हाजी अब्दुल वहीद, रंगरेज फाउंडेशन के प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर मोहम्मद फारुख, हाजी मोहम्मद मुनीर ,हाजी रहीस अहमद, हाजी शकील अहमद , अकील अहमद ऑप्टिशियन, खालिद अनवर रंगरेज,नदीम अहमद रंगरेज,मोहम्मद मारूफ,नूरूल इस्लाम,दिलशाद अहमद,नौशाद अहमद, डॉ दानिश अहमद, डॉ साकिब शम्स, शबाब मियां,अनवर वारसी रंगरेज आदि लोगों ने खुशी का इजहार करते हुए मुबारकबाद दी।

संवाद। नूरुल इस्लाम