अन्य

भारतीय जनता पार्टी अनुसूचित जाति मौर्चा जिला अजमेर व देहात की सयुंक्त जिला कार्यसमिति की बैठक

अज़मेर । भारतीय जनता पार्टी अनुसूचित जाति मौर्चा जिला अजमेर व देहात की सयुंक्त जिला कार्यसमिति एवम मण्डल अध्यक्षों की बैठक भाजपा जिला कार्यालय भुनाबाय जयपुर रोड़ पर रखी गई कार्यसमिति की बैठक मैं मुख्य अतिथि व मुख्य वक्ता भाजपा के अनुसूचित जाति मौर्चा के राष्ट्रीय महामंत्री महंत व पूर्व सांसद श्रीमान शम्भूनाथजी टूण्डिया, प्रदेश s c मौर्चा के महामंत्री मुकेशजी गर्ग,मौर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष ओमप्रकाश ज़ैदिया व मौर्चा के प्रदेश ई टी सेल के प्रभारी ललित लकवाल व अजमेर दक्षिण की विद्यायक श्रीमती अनिता भदेल, व प्रदेश भाजपा संगठन की मंत्री व पूर्व जिला परिषद की जिला प्रमुख श्रीमती वन्दना नोगिया , मौर्चे के शहर जिला जिलाध्यक्ष मुकेश खींची व देहात के श्रीचेतन गोयर, व प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य व जिला अजमेर के उपाध्यक्ष श्रीविकास सोनगरा,व प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य रविन्द्र चौहन, महावीर डांगी,पवन जीनगर एडवोकेट, गजानन्द राव व मौर्चा के जिला महामंत्री रवि चौहान, धनराज नायक,दयालराम सिवासिया, प्रमोद लबास व उपाध्यक्ष, भरत सरवटे,पवन बेरवा, रामसिंह बैरवा, बंटी क्लोसिया, पवन बोयत, व मण्डल अध्यक्ष सुनील मेघवाल, हरीश चौहन,भोपालकान्त बैरवा, प्रकाश नोगिया, नरसिंह बंजारा, दीपक धोभी, अजित बंजारा, करतार सिंह वर्मा राजाराम दायमा ,देहात के मण्डल अध्यक्ष प्रकाश सुयल ,फूलचंद रेगर,सोजी राम,लक्ष्मण भील,प्रताप गोयर,गणेश बैरवा मौर्चे के मंत्री श्रीमती शीलम बैरवा,प्रभु दयाल फुलवारी मुकेश लील,संतोष सोलंकी मीडिया प्रभारी अक्षय गोरा,ई टी प्रभारी मिलिंद तंवर, गजानन्द,बागड़ी,मनोज जी कार्यक्रम मे उपस्थित रहे,मौर्चे के जिलाध्यक्ष मुकेश खींची ने बताया कि मौर्चे के राष्ट्रीय महामंत्री व पूर्व सांसद, शम्भूनाथ टूण्डिया कार्यसमिति को सम्बोधित करते हुए बताया कि आगामी 2023 राजस्थान की निकम्मी कांग्रेस सरकार को उखाड़ फेंकने मैं प्रदेश का s c मौर्चा कटिबद्ध है क्योंकि राजस्थान की कांग्रेस सरकार के समय मैं दलितों पर बहुत अत्याचार हुए व महिलाओं के साथ आये दिन बलात्कार की घटनाएं रोजाना हो रही है, पर राजस्थान की सरकार अपनी आंखें मूंद के अपनी सरकार बचने मैं लगी है, उन्होंने बताया कि जिस प्रकार से केंद्र की नरेंद भाई मोदी की सरकार दलितों के उत्थान के लिए कई जन कल्याणकारी योजनाओं की घोषणा की है डॉ भीमराव अम्बेडकर जी के जीवनकल पर प्रकाश डालते हुए बताया कि आज जो भारत का संविधान है वह बाबा साहब की देन है, कार्यकर्ताओं को अन्त मैं मौर्चे के सभी पदाधिकारियों को एक जुटता के साथ 2023 के चुनाव में भाजपा के पक्ष मैं अधिक से अधिक वोट डलवाकर भाजपा की राजस्थान मैं सरकार बनाये व केंद्र मैं नरेन्द्र मोदी के हाथ मजबूत करें बैठक को विद्यायक अनिता भदेल, महामंत्री मुकेश गर्ग, उपाध्यक्ष ओमप्रकाश ज़ैदिया, व वंदनाजी नोगिया, मुकेश खींची,आदि ने भी अपने विचार रखे कार्यक्रम का मंच संचालन जिला महामन्त्री दयाल राम सिवासिया ने किया

संवाद। मो नज़ीर क़ादरी