अन्य

मिनी उर्स मोहर्रम की व्यवस्थाओं को लेकर अतिरिक्त कलेक्टर ने दरगाह क्षेत्र का किया दौरा

अजमेर ।विश्व प्रसिद्ध महान सूफी संत हजरत ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती के दरगाह में हजारों जायरीन ओं का प्रतिदिन आना जाना लगा रहता है साथ ही मोहर्रम को बड़ी संख्या में जायरीन अजमेर में आते हैं इस कारण से मिनी उर्स कहलाता है
आज इसी क्रम में अतिरिक्त कलेक्टर भावना गर्ग ने पूरे दरगाह क्षेत्र का दौरा किया उनके साथ खादिमों की संस्था अंजुमन सैयदजादगान और अंजुमन शेखजादगान के साथ दरगाह कमेटी व जिला प्रशासन की ओर से पदाधिकारी मौजूद थे एडीएम सिटी भावना गर्ग ने दरगाह बाजार, लंगर खाना गली, पन्नीग्राम चौक ,खादिम मोहल्ला, झालरा ,अंदर कोर्ट , त्रिपोलिया गेट, कमानी गेट , लाखन कोठड़ी , धान मंडी ,दिल्ली गेट गंज , नला बाज़ार , घसेटी मोहल्ला , डिग्गी बाज़ार , सहित पूरे दरगाह क्षेत्र का दौरा कर मिनी उर्फ मोहर्रम की व्यवस्थाओं का जायजा लिया
अधिकारी भावना गर्ग ने बताया कि जिला प्रशासन द्वारा मोहर्रम और मिनी उर्स की व्यवस्थाएं जल्द ही शुरू करेगा। मिनी उर्स में आने वाले जायरीन को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। कलेक्टर अंश दिप की अध्यक्षता में मिनी उर्स व मोहर्रम की व्यवस्थाओं को लेकर हुई बैठक में विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ ही दरगाह से जुड़ी संस्थाओं के प्रतिनिधि भी शामिल हुए थे
मिनी उर्स मोहर्रम के दौरान पानी की नियमित सप्लाई, बिजली की आपूर्ति अौर नियमित सफाई हो इसकी व्यवस्था की जाएगी । दरगाह क्षेत्र में क्षतिग्रस्त सड़कों की मरम्मत व पेच वर्क को लेकर भी जल्द ही कार्य किया जाएगा । उर्स के दौरान विशेष कर ताजिये की सवारी और जुमे की नमाज के दौरान आवारा पशुओं की रोकथाम को लेकर भी व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए।
साथ ही टाटा पॉवर के कर्मचारियों को लटकते तारो को तुरंत हटाने के निर्देश दिए ,
पंचायत के आडिटर और मोहर्रम के कन्वीनर एस एम अकबर ने बताया कि ए डी एम सिटी भावना गर्ग के अन्दर कोट का दौरा किया मोहर्रम की व्यवस्था को लेकर भावना गर्ग ने दिए अधिकारियो को निर्देश इस मौके पर पंचायत की ओर से ए डी एम सिटी भावना गर्ग का शॉल ओढ़ाकर सम्मानित। इस मौके पर पंचायत के आडिटर और मोहर्रम के कन्वीनर एस एम अकबर, पंचायत कार्यवाहक अध्यक्ष मुखतार बक्श, पार्षद अज़हर खान, अब्दुल खालिक, कयूम खान, जाहिद खान, वजीर मोहम्मद , एजाज गनी, वाजिद मोहम्मद, इमरान मोहम्मद, मोहसिन खान,सहित सभी मोजूद रहे। अंजुमन सैयद जादगान के सदस्य फैजल हसन, एहतेशाम चिश्ती, अंजुमन शेख जादगान अध्यक्ष मोहम्मद सुबहान चिश्ती मोजूद रहे।

संवाद। मो नज़ीर क़ादरी