अन्य

अज़मेर के वैशाली नगर में कई अग्रणी संस्थाएंओ द्वारा हरियाली फेस्टिवल में 45 मिनट से कम समय में 2022 पौधे रोप कर इतिहास रचा

संवाद। मो नज़ीर क़ादरी

अज़मेर । ग्रीन आर्मी अजमेर सहित शहर की दर्जनों संस्थाओं के संयुक्त तत्वावधान में शहर में हरियाली फेस्टिवल बुधवार को मनाया गया । यह आयोजन सुबह 7 बजे शुरू हुआ। जिसमें 45 मिनट में ही 2022 पौधे रोपे जाने थे लेकिन मात्र 25 मिनट में 2022 पौधे रोपे अपने आप मे कीर्तिमान स्थापित किया गया यह अपने तरह का रिकॉर्ड हैं ।
ग्रीन आर्मी के नेतृत्व में शहर की करीब 40 से ज्यादा संस्थाओं ने इस आयोजन में भाग लिया वैशाली नगर में तय स्थान पर पौधे लगाने के लिए पहले से ही गड्ढे कर वहां पौधे रख दिए गए ग्रीन आर्मी के अध्यक्ष सिद्ध भटनागर और सचिव कुलदीप सिंह गहलोत ने बताया कि पौधे लगाए जाने को लेकर शहरवासी काफ़ी उत्साहित थे
इससे पहले जिला एवं सत्र न्यायाधीश, एडीजे अाैर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव नवीन मीणा अाैर शालिनी गोयल, एडीजे अजंता अग्रवाल, सीजेएम प्रीतम सिंह के अलावा एसपी की माैजूदगी में उदघाटन किया गया। हर संस्था से जुड़े कार्यकर्ताअाें काे अलग अलग स्थानाें पर तैनात कर लक्ष्य दिया गया था। सभी के चेहरे पर तिरंगा का टैटू लाेक कला संस्थज्ञन के संजय सेठी ने बनाया। भागीदाराें के लिए ई सर्टिफिकेट अभय सांखला ने तैयार कराए।
पारसमल जांगिड़ के नेतृत्व में हाई सिक्योरिटी जेल अाैर जेल प्रशिक्षण संस्थान द्वारा सभी पाैधे लगाने वालों को प्रशिक्षित किया गया। हाड़ी रानी बटालियन की महिला बटालियन अाैर आरओटीसी किशनगढ़ नरेंद्र सिंह के नेतृत्व में पौधरोपण की व्यवस्थाओं को संभाला। एसपी चुनाराम जाट के निर्देश पर पुलिस ने यातायात अाैर अन्य व्यवस्था को संभाला।

नुक्कड़ नाटक अाैर गीताें की धून ने बांधा समा
जेल बंदियाें के बैंड के अलावा डीजे पर भी देशभक्ति गीत बजाए गए। स्कूली बच्चाें अाैर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की अाेर से नुक्कड़ नाटक के जरिये पर्यावरण बचाने का संदेश दिया। डीजे की धून पर युवाअाें ने जमकर डांस भी किया।
ग्रीन ग्रहणी एवं आईआईएफटी रांची बूटी द्वारा आगंतुकों को अल्पाहार करवाया गया। पूरे कार्यक्रम का संचालन दीपक शर्मा अाैर डॉक्टर प्रीति लाल द्वारा मंच संचालन किया। इस माैके पर शुभदा स्पेशल स्कूल के विशेष बच्चों ने भी पाैधे लगाए।
जिला प्रशासन के सभी पदाधिकारि इस कार्यक्रम में मौजूद थे नगर निगम के उपमहापौर नीरज जैन ने आयोजकों का अंत में आभार व्यक्त किया ,पार्षद वीरेंद्र वालिया , पार्षद धर्मन्द्र पँचम , लालवानी भी व्यवस्था सँभाले दिखाई दे रहे थे
इस आयोजन को सफल बनाने में कई अग्रणी संस्थाओं का सहयोग रहा आयोजन को सफल बनाने के लिए जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, ग्रीन गृहणी, अर्थ फाउंडेशन, एचडीएफसी बैंक, टर्निंग पाइंट स्कूल, आर्यन कॉटेज, रोटरेक्ट क्लब, अजमेर इंजीनियर इंस्टीट्यूट, पल पेरेडाइस, लॉयन क्लब, ग्रीन ग्रहणी, अजमेर कराटे एसोसिएशन, लोक कला संस्थान, अलखनंदा कॉलोनी विकास समिति, अपनापन फाउंडेशन, पर्यावरण संरक्षण गतिविधि, अनुपम गैलरी, रोटरी क्लब, क्लिक हैप्पीनेस क्लब, मोहित स्टील, बंसल भगवान दास बसंती देवी सोसायटी, महात्मा गांधी स्कूल और डीएवी कॉलेज के अलावा भी कई संस्थाएं इस हरियाली फेस्टिवल का हिस्सा बनी ।