अन्य

भारती फाउंडेशन ने जम्मू-कश्मीर के सांबा जिले के 24 सरकारी स्कूलों में शुरू किया सत्य भारती क्वालिटी सपोर्ट प्रोग्राम

सांबा: भारती एंटरप्राइजेज की सामुदायिक विकास शाखा, भारती फाउंडेशन ने जम्मू और कश्मीर के सांबा जिले के 24 सरकारी स्कूलों में अपने सफल सत्य भारती सपोर्ट प्रोग्राम की शुरुआत की है। संस्था की इस पहल से 5300 से अधिक विद्यार्थियों को लाभ पहुंचेगा।


इस पहल के अंतर्गत विद्यार्थियों के शैक्षिक अनुभवों को समृद्ध करने और जिले के स्कूलों के प्रदर्शन में समग्र सुधार लाने के लिए फाउंडेशन ने सांबा के स्कूल शिक्षा विभाग के साथ साझेदारी की है। कार्यक्रम का शुभारंभ सांबा जिले के मुख्य शिक्षा अधिकारी, शिक्षण संस्थानों के प्रमुखों, क्षेत्रीय शिक्षा अधिकारियों और जिले के के अन्य अधिकारियों की उपस्थिति में किया गया। फाउंडेशन ने प्रोग्राम के संचालन के लिए अपने प्रमुख कार्यक्रम, सत्य भारती स्कूल, के श्रेष्ठ अनुभवों और सफलतम कार्यप्रणालियो को चिन्हित कर, उन्हें जिले के विद्यालयों के आवश्यकतानुसार विकसित कर लागू किया है। सत्य भारती क्वालिटी सपोर्ट प्रोग्राम के तहत, भारती फाउंडेशन वर्तमान में आर्मी गुडविल स्कूल सहित 123 सरकारी स्कूलों को सहायता प्रदान कर रहा है, जिससे जम्मू और कश्मीर और लद्दाख केंद्र शासित प्रदेश के 14 जिलों में 33 हजार से अधिक विद्यार्थी और दो हजार से अधिक शिक्षक लाभान्वित हो रहे हैं।

इस अवसर पर बोलते हुए, सुश्री अनुराधा गुप्ता, सांबा की उपायुक्त ने कहा, “सर्वांगीण शिक्षा पुस्तकों तक ही सीमित नहीं होती। यह देश के बच्चों को सामाजिक रूप से जिम्मेदार नागरिकों के रूप में तैयार करने के लिए एक व्यापक दृष्टिकोण है। भारती फाउंडेशन ने इस दिशा में एक पहल की है और हम साम्बा जिले में इस साझेदारी को सफल बनाने के लिए फाउंडेशन का पूरा सहयोग करेंगे।
सत्य भारती क्वालिटी सपोर्ट प्रोग्राम एक शिक्षा पहल है, जो सरकारी स्कूलों के विद्यार्थियों को उनके जीवन में सफल होने के लिए आवश्यक मूल्यों और जीवन कौशल को सीखने में सहायता करती है। इस कार्यक्रम के माध्यम से भारती फाउंडेशन विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों, शिक्षकों, विद्यार्थियों और उनके परिवार व समुदायों के सहयोग से स्कूली शिक्षा के गुणवत्ता स्तर को बढाने के लिए प्रयासरत है। वर्तमान में, भारत के 11 राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों में 691 सरकारी स्कूलों के 235,811 विद्यार्थी और 9177 शिक्षक इस कार्यक्रम से लाभान्वित हो रहे हैं। (*मार्च 2022 तक के आंकड़े)
इस साझेदारी पर बोलते हुए, भारती फाउंडेशन के प्रोजेक्ट हेड, अनिल भट ने कहा, “हम सांबा में कार्यक्रम शुरू करने के लिए उत्साहित हैं। जम्मू संभाग के राजौरी सहित अन्य जिलों में इस कार्यक्रम का विस्तार करने की योजना है। सत्य भारती क्वालिटी सपोर्ट प्रोग्राम एक प्रगतिशील प्रयास है, जिसके अंतर्गत आवशयकतानुसार नवीनतम तकनीकों तथा कार्य प्रणालियों का समावेश कर विद्यार्थीयों के सर्वांगीण विकास तथा उनके संपूर्ण शैक्षिक अनुभव की गुणवत्ता को बढ़ाने पर जोर दिया जाता है।
संवाद , सादिक़ जलाल