अन्य

जल बिना जिंदगी अधूरी है,
जरूरत से अधिक जल को बर्बाद न करें

कासगंज। केंद्रीय भूमि जल बोर्ड के वैज्ञानिकों के द्वारा वीके जैन कालेज आफ एजूकेशन में संवाद व परिचर्चा कार्यक्रम आयोजित किया। जिसमें जल संरक्षण के लिए उपाय बताये गए।
वैज्ञानिक करम सिंह ने छात्र छात्राओं को सम्बोधित करते कहा कि अभी से जल संरक्षण नहीं किया तो भविष्य में जल संकट का सामना करना तय है। कई स्थानों पर अभी से जल संकट के संकेत मिलने लगे हैं। भू भौतिक विद अनिरुद्ध सिंह ने कहा कि जरूरत से अधिक जल का दोहन न करें। इस दौरान सचिव जल वीके जैन कालेज आफ एजूकेशन में आयोजित हुआ। डॉ इस्लाम अहमद फारूकी ने कहा कि जल बिना जिंदगी अधूरी है जीने के लिए पानी बहुत जरूरी है पानी को बेवजह पानी को बहने न दें।
कार्यक्रम में विनय जैन, केए कॉलेज प्राचार्य डॉ. एके रुस्तगी, सचिव विनय जैन,उपसचिव यश जैन, डॉ. इस्लाम अहमद फारुकी, जहूर हुसैन, प्राचार्य डॉ. लि प्रदीप गुप्ता, संध्या उपाध्याय, दिशा राजपूत, राजेंद्र कुमार मिश्रा, गौरव सं माहेश्वरी, अरूणा जौहरी, अंजली शर्मा आदि मौजूद रहे।

संवाद। नूरुल इस्लाम