अन्य

नौगवाँ प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर व्यवस्थाएँ करें बहाल अन्यथा दान की हुई जमीन करें वापस

जैतपुर कलाँ विकासखंड में ग्राम वासियों को स्वास्थ्य सुविधाएँ न मिलने से नाराज हुए पूर्व कैबिनेट मंत्री राजा अरिदमन सिंह, चिकित्सा अधिकारियों को पत्र लिखकर दी चेतावनी

आगरा। बाह विधानसभा में जैतपुर कलाँ विकासखंड के अंतर्गत ग्राम नौगवाँ के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर स्वास्थ्य सुविधाएँ न मिलने के कारण ग्रामवासी परेशान हैं। आसपास के ग्रामवासी जब वहाँ इलाज के लिए जाते हैं तो स्वास्थ्य केंद्र पर ताला लगा मिलता है। वहाँ न कोई चिकित्सक मिलता है न पैरामेडिकल स्टाफ।
इस संबंध में जब क्षेत्रीय जनता से शिकायतें मिलीं तो पूर्व कैबिनेट मंत्री और वरिष्ठ भाजपा नेता राजा अरिदमन सिंह ने स्वास्थ्य केंद्र का स्वयं निरीक्षण किया। स्वास्थ्य केंद्र पर ताला लगा देखकर वे भड़क उठे।
इस संबंध में राजा अरिदमन सिंह ने आगरा के मुख्य चिकित्सा अधिकारी, अपर निदेशक (स्वास्थ्य), उत्तर प्रदेश शासन के निदेशक (स्वास्थ्य) और प्रमुख सचिव (स्वास्थ्य) को पत्र लिखकर स्वास्थ्य केंद्र पर चिकित्सक, पैरामेडिकल स्टाफ एवं अन्य जरूरी उपकरणों सहित सभी स्वास्थ्य सुविधाएँ अविलंब बहाल करने की माँग की है। उन्होंने कहा है कि स्वास्थ्य केंद्र पर 4 या 6 बेड होने चाहिए और माइनर ऑपरेशन थिएटर भी होना चाहिए।
उन्होंने चेतावनी दी है कि अगर स्वास्थ्य सुविधाएँ बहाल न कर सको तो नौगवाँ प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के लिए उनके द्वारा दान में दी गई निजी जमीन को उन्हें वापस कर दिया जाए।
गौरतलब है कि ग्राम नौगवाँ में वर्ष 1989 से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र किराए पर चल रहा था। जब वर्ष 2001 में राजा अरिदमन सिंह स्वास्थ्य मंत्री बने तब उन्होंने निजी जमीन दान में देकर उक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र एवं आवास का निर्माण करवाया। साथ ही स्वास्थ्य केंद्र पर चिकित्सक, पैरामेडिकल स्टाफ और अन्य उपकरणों की व्यवस्था भी करवाई।

संवाद। दानिश उमरी