अन्य

दरगाह कमेटी की बैठक सम्पन्न मोर्हरम के दिवसों में होने वाले आयोजन पर हुई चर्चा

संवाद। मो नज़ीर क़ादरी

अजमेर। 1 से 13 मोर्हरम तक आयोजित होने वाली विभिन्न कार्यक्रमों की व्यवस्थाओं  एवं जायरीन की सुविधा कोे लेकर दरगाह कमेटी की उर्स समिति की बैठक आयोजित हुई। चेयरमैन सैयद शाहिद हुसैन रिज़्वी की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में दरगाह शरीफ और विश्रामस्थली की व्यवस्थाओं का जाएज़ा लिया गया। बैठक में डॉ आदिल ने बताया की विश्रामस्थली पर जिला प्रशासन द्वारा तैयारीयों को प्रारंभ किया जा चुका है, जिन्हें 30 जुलाई तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। बारिश के दौरान जायरीन को स्वस्थ एवं स्वच्छ व्यवस्थाओं को सुनिश्चित करवाना प्राथमिकता रहेगी। इसी के साथ शादाब अहमद ने जानकारी दी की दरगाह में सफाई, बैरीकेटींग जैसे महत्तपूर्ण कार्यो को पूर्ण करवाया जाएगा। इस के साथ पूर्व की भांति ध्वनि, सुरक्षा जैसी आवश्यक व्यवस्थाओं को पूर्ण किया जा चुका है। जायरीन की सुविधा के लिए सहूलत कॉम्पलेक्स पर शौचालय व्यवस्था को बेहतर तौर से संचालित किया जाने का प्रयास रहेगा। सदस्य बाबर अशरफ ने कहा की दरगाह कमेटी की प्राथमिकता मोर्हरम के पवित्र माह में अजमेर आने वाले जायरीन की रूहानी एवं भौतिक आवश्यकताओं को पूर्ण करने की रहेगी।
ग़रीब नवाज़ अतिथि गृह में आयोजित बैठक में नायब सदर मुनव्वर खान, सदस्य सैयद बाबर अशरफ, सपात खान, वसीम राहत अली उपस्थित रहे।