अपराध

सोशल मीडिया साइट पर जिन्दा दफनाने की धमकी देने वाले शातिर अपराधी को अमांपुर पुलिस ने किया गिरफ्तार

कासगंज पुलिस की एक और बड़ी कार्यवाही, सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश नाकाम

संवाद। नूरुल इस्लाम

कासगंज।कस्बा अमापुर वादी दुष्यन्त कुमार गुप्ता पुत्र कौशल किशोर गुप्ता निवासी गांधीनगर थाना अमांपुर जनपद कासगंज द्वारा थाना आकर तहरीर दी गयी कि दिनांक 25.07.2022 को सोशल साइट इंस्टाग्राम पर समीर सिद्दीकी के एकाउण्ट SS1709843 से वादी दुष्यन्त कुमार गुप्ता को धमकी दी कि “दुष्यन्त खुली धमकी जिन्दा दफनाया जायेगा” । जिसके सम्बन्ध में वादी की तहरीर के आधार पर थाना अमांपुर पर दिनांक 27 जुलाई के मु0अ0सं0 184/2022 धारा 507 भादवि व 66C IT Act पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ की गयी थी । विवेचना के दौरान पाये तथ्यों के आधार पर उपरोक्त मुकदमें में धारा 505(2) भादवि की भी बढ़ोत्तरी की जा रही है ।
प्रदेश में हो रही साम्प्रदायिक घटनाओं के दृष्टिगत पुलिस अधीक्षक बीबीजीटीएस मूर्ति द्वारा उक्त घटना को गम्भीरता से लेकर अपर पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार के पर्यवेक्षण एवं क्षेत्राधिकारी सहावर अजीत चौहान के नेतृत्व में सर्विलांस एवं स्थानीय पुलिस की संयुक्त कार्यवाही करते हुए मुखबिर खास की सूचना पर आज दिनांक 28 जुलाई को समय करीब 09.05 बजे सुबह सिढ़पुरा चौराहा कस्बा अमांपुर से एक शातिर अभियुक्त समीर सिद्दीकी पुत्र जाबिर सिद्दीकी नि0 कस्बा व थाना अमांपुर जनपद कासगंज को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है । जिसके कब्जे एक मोबाइल फोन बरामद किया गया । गिरफ्तारशुदा अभियुक्त के विरूद्ध नियमानुसार विधिक कार्यवाही की जा रही है ।

गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-
• समीर सिद्दीकी पुत्र जाबिर सिद्दीकी नि0 कस्बा व थाना अमांपुर जनपद कासगंज ।

गिरफ्तार करने वाली टीम –

  1. प्रभारी निरीक्षक रामसिया मोर्या थाना अमांपुर जनपद कासगंज ।
  2. अपराध निरीक्षक अवनीश कुमार थाना अमांपुर जनपद कासगंज ।
  3. उ0नि0 धर्मेन्द्र सिंह थाना अमांपुर जनपद कासगंज ।
  4. का0 1033 हरीश कुमार थाना अमांपुर जनपद कासगंज ।
  5. का0 550 मोन्टी कुमार थाना अमांपुर जनपद कासगंज ।