संवाद, मो नज़ीर क़ादरी
आने वाली फिल्मों की कामयाबी के बांधा मन्नत का धागा
भाभी जी घर पर हैं के हास्य कलाकार (मलखान ) दीपेश भान के लिए मॉंगी दुआँ
अज़मेर ।विश्व प्रशिद्ध महान सूफ़ी संत हज़रत ख़्वाजा मोईनुद्दीन चिश्ती की दरगाह शरीफ में बॉलीवुड अभिनेता सुफ़ियान कपाड़िया ने मख़्मली चादर व अक़ीदत के फूल पेश कर चूमी ख़्वाजा साहब की चौखट उन्हें दरग़ाह के ख़ादिम सैयद मोहम्मद अदीब चिश्ती ने ज़ियारत कराई औऱ दस्तारबंदी करने के बाद ख्वाजा साहब की दरगाह शरीफ का तबरुक दिया ।
ज़ियारत के बाद बॉलीवुड अभिनेता सुफ़ियान कपाड़िया ने जन्नती दरवाजे पर मन्नत का धागा बाँधा ।
बॉलीवुड अभिनेता सुफ़ियान कपाड़िया ने बताया कि लॉक डाउन के बाद बॉलीवुड में फिर से काम शुरू हो गया है अभी मेरी दो एलबम रिलीज़ हुई है ।
ख़्वाजा साहब की दरगाह में हास्य अभिनेता दीपेश भान के लिए दुआँ
सुफ़ियान कपाड़िया ने कहा कि दीपेश भान बहुत ही अच्छे कलाकार के साथ बहुत ही अच्छे इंसान थे हँसमुख थे, उनके द्वारा किए गए किरदार को हर कोई नही कर सकता क्योंकि सबसे बड़ी चुनौती लोगो को हँसाना हैं वो बहुत ही शानदार तरीके से लोगो को हँसाते थे ,कॉमेडी शो “भाबीजी घर पर हैं!” कॉमेडी क्लब,और “एफआईआर” कॉमेडी का किंग कौन से बहुत ही लोकप्रिय हुए थे अभिनेता दीपेश भान का निधन हो गया तो उनके लिए ख़्वाजा साहब की दरगाह में दुआँ की है,