अन्य

माह ए मुहर्रम का चांद नज़र नहीं आया,यौम ए आशूरा 9 अगस्त को

फीरोज़ाबाद, । शुक्रवार जुमा को माहे मुहर्रम का चाँद दिखाई नही दिया| प्राचीन शाही बड़ा इमामबाड़ा कमैटी के जनरल सेक्रेट्री व शहर काज़ी सैय्यद शाहनियाज़ अली ने बताया कि मुहर्रम का चाँद दिखाई नही दिया है, फीरोज़ाबाद व आस-पास के शहरो के साथ ही दिल्ली, लखनऊ व दिगर इलाकों व शहरों से भी चाँद की तस्दीक नही हुई है और चाँद के सिलसिले से कोई शहादत नही मिली| शहर काज़ी ने बताया कि मुहर्रम माह की पहली तारिख 31 जुलाई दिन रविवार की होगी। जिसके साथ ही इस्लामी नए साल 1444 हिजरी का आगाज़ हो जाएगा| जिसके साथ ही जगह-जगह मजलिस ए मसालमो (धार्मिक गोष्टियों) का आयोजन भी शुरू होगा| प्राचीन शाही बड़ा इमामबाड़ा में निरन्तर धार्मिक कार्यक्रमो के साथ ही मुहर्रम माह की सातवीं तारीख अर्थात् 06 अगस्त शनिवार को परम्परागत मेंहदियाँ चढ़ाए जाने की रस्म होगी व मुगलकालीन अष्टधातुओं के अलमों की ज़ियारत की जाएगी, वहीं मुहर्रम माह की नौवीं तारीख अर्थात् 08 अगस्त सोमवार को जनपद का भव्य व प्राचीन सबसे बड़ा ताज़िया ज़ियारत को रखा जायेगा| जहाँ तमाम ज़ायरीन ज़ियारत को आते हैं। मुहर्रम की 10 तारिख (यौम-ए-आशूरा) 09 अगस्त दिन मंगलवार की होगी।