अन्य

मुकदमे की कोशिश और विरोध प्रदर्शन के बीच गीतांजलि श्री का आगरा कार्यक्रम स्थगित

आगरा,अंतर्राष्ट्रीय बुकर प्राइज 2022 से नवाजी गई हिंदी कथाकार गीतांजलि श्री के सम्मान में होटल क्लार्क शिराज में शनिवार 30 जुलाई की शाम होने वाले अभिनंदन समारोह को फिलहाल स्थगित कर दिया गया है,
कार्यक्रम के प्रमुख आयोजक वरिष्ठ संस्कृति कर्मी अनिल शुक्ला और साहित्य रसिक हर विजय वाहिया की ओर से जारी एक विज्ञप्ति में उक्त सूचना दी गई .

बुकर विजेता उक्त उपन्यास के खिलाफ सादाबाद (हाथरस) के किन्ही संदीप कुमार पाठक ने कोतवाली में तहरीर देकर इसे भगवान शिव और माता पार्वती के संबंधों के विरुद्ध आपत्तिजनक टिप्पणीया लिखने का आरोप लगाया है उन्होंने इसे उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री और पुलिस महानिदेशक से अपनी तहरीर को एफआईआर में तत्काल बदले जाने हेतु ट्वीट किया है स्थानीय पुलिस ने संवाददाताओं के समक्ष उपन्यास का अध्ययन करने के बाद ही मामले में रिपोर्ट दर्ज करने का आश्वासन दिया है ।

विज्ञप्ति में गीतांजलि श्री के हवाले से लिखा गया है कि बुधवार को जिस दिन समाचार पत्रों में सादाबाद की डेड लाइन से यह समाचार छपा उसी दिन दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय शिक्षक संघ द्वारा उनके सम्मान में होने वाली एक आयोजन में चंद उपद्रवियों में रोड़ा अटका ने की कोशिश की गई ।इन सब घटनाओं से आहत गीतांजलि श्री कहना है कि उनकी इस उपन्यास को जबरन राजनीतिक विवाद में घसीटा जा रहा है उपन्यास में किए गए उल्लेख भारतीय मिथकीय और शास्त्रीय साहित्य का अभिन्न अंग है जिन्हें शास्त्रीय वर्णो से आपत्ति है वह हिंदू धर्म की प्रमुख मिथकीय ग्रंथों के विरुद्ध मुकदमा करने कोर्ट में जाएं। मैं इस समूचे घटनाक्रम से बहुत दुखी हूं इसलिए कुछ समय तक किसी भी सार्वजनिक समारोह में भाग नहीं लूंगी।