अन्य

मीरा बाई की 525 वी जयंती हर्षोल्लास के साथ मनाई

संवाद ,मो नज़ीर क़ादरी

अजमेर । विजयवर्गीय समाज की अराध्य एवम श्री कृष्ण की अनन्य भक्त संत शिरोमणि मां मीरां बाई की 525 वीं जयंती अखिल भारतीय विजयवर्गीय महिला मंडल, अजयमेरु प्रदेश इकाई के तत्वावधान में रविवार को वैशालीनगर स्थित राधा कुंज में हर्षोल्लास के साथ मनाई गई । प्रदेश सचिव शारदा विजय ने बताया कि इस अवसर पर विजयवर्गीय महिला मंडल की प्रदेश अध्यक्ष आभा गांधी ने कहा कि मीरां बाई आजीवन कृष्णा की भक्ति में लीन रही । उन्हें राजस्थान की राधा कहा जाता था । मीरां बाई अच्छी गायिका होने के साथ साथ संत व कवि भी थी । जिसमे महिला मंडल द्वारा मां मीरा पर भजनों की प्रस्तुति दी गई । साथ ही रंगारंग सत्संग का कार्यक्रम किया गया । साथ ही उनकी जीवनी के बारे में विस्तार से बताया गया । मुख्य अतिथि द्वारा मां मीरां के चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई । अंत मे आरती कर प्रसाद वितरित किया गया । इस अवसर पर पुष्पा विजय, रश्मि विजय, जगदीश विजय, राजेन्द्र गांधी, अनुराधा विजय, कृष्णा, लता, प्रेमसुख , एकतागांधी , सुमन, सुनीता, नेहा, भाव्या गांधी, अनंत विजय, उषा, सहित समाज के गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे ।