अन्य

अजमेर विश्रामस्थली पर पहुंची 80 से अधिक बसें

लगातार आ रहे हैं ज़ायरीन ,2 सालों बाद लौटी रौनक

अजमेर, मोर्हरम उर्स को लेकर विश्रामस्थली पर जायरीन के आने का सिलसिला लगातार जारी है। चांद रात तक 80 से अधिक बसें विश्रामस्थली पहुंच चुकी है। अस्थाई बाज़ार लगने से शाम होने तक रौनक बढ़ रही है, बड़ी संख्या में स्थानीय निवासी भी खरीदारी के लिए विश्रामस्थली पहुंच रहे हैं। वहीं दूसरी ओर जिला प्रशासन द्वारा भी कार्यो को अंतिम रूप दिया जा रहा है। चिकित्सा, सफाई, पानी, बिजली, सुरक्षा, पुलिस, रसद, यातायात, ध्वनि जैसी व्यवस्थाऐं प्रारंभ हो चुकी है। एक अनुमान के अनुसार विश्रामस्थली पर अब तक 5000 से अधिक जायरीन पहुंच चुके हैं। वहीं दूसरी ओर दरगाह कमेटी द्वारा भी अस्थाई भू-खंडो का आवंटन किया जा रहा है।