अन्य

अजमेर विश्रामस्थली पर बड़ी रौनक

सैयद बाबर अशरफ ने लिया व्यवस्थाओं का जाएज़ा


अजमेर। मोर्हरम उर्स की रौनक विश्रामस्थली कायड़ पर नज़र आने लगी हैं। देर शाम तक 165 से अधिक यात्री वाहन विश्रामस्थली पहुंच चुके हैं। जिला प्रशासन द्वारा तैयारीयों को अंतिम रूप देने का प्रयास किया जा रहा है। सुबह रिमझिम हुई बारिश से जायरीन थोड़े प्रभावित नज़र आए लेकिन तेज़ धूप के साथ ही रौनक लौट आई। दरगाह कमेटी सदस्य सैयद बाबर अशरफ भी व्यवस्थाओं का जाएज़ा लेने के लिए विश्रामस्थली पहुंचे। यहाँ अशरफ ने विभागवार की जा रही तैयारीयों का निरीक्षण कर जाएज़ा लिया। इसके साथ ही जायरीन से चर्चा कर उनकी समस्याओं को जानने के साथ उनका निराकरण भी किया।

दरगाह कमेटी द्वारा वितरीत किया गया लंगर

विश्रामस्थली पर दानदाताओं के सहयोग से दरगाह कमेटी द्वारा जायरीन के लिए लंगर की व्यवस्था की गई है। जहां कई जायरीन को बैठा कर लंगर खिलाया गया वहीं उनके स्थान पर ले जा कर भी उसे वितरीत किया गया।

ईदगाह पर प्रारंभ हुई अस्थाई पार्किंग

दरगाह कमेटी द्वारा जायरीन की सुविधा के लिए केसरगंज स्थित ईदगाह के पिछले भाग पर अस्थाई चौपहीया वाहन की पार्किंग व्यवस्था प्रारंभ की गई है। जायरीन उर्स अवधि में मात्र चार सौ रूपये में अपना वाहन सुरक्षित रख सकता है। गौरतलब है वर्तमान में अजमेर शहर में जारी सड़क और ब्रिज कार्य के कारण शहर की यातायात व्यवस्था को सरल व सुलभ करने के मक़सद से दरगाह कमेटी द्वारा यह पहल दो वर्ष पहले की गई थी, जिसमें जायरीन ाको बहुत ज्यादा सुविधा और सरलता मिली थी। इस वजह से मोर्हरम उर्स के अवसर पर भी ईदगाह पर चौपहीया वाहन की पार्किंग संचालित करने का निर्णय लिया गया।