अन्य

हरियाली तीज पर दिया 170 बेटियों को मेंहदी का निःशुल्क प्रशिक्षण

सेवा भारती छावनी महानगर ने हरियाली तीज पर मेहंदी प्रशिक्षण के बाद 170 बेटियों को प्रमाण पत्र देकर किया सम्मानित

आगरा। नर सेवा नारायण सेवा के भाव से शिक्षा, स्वास्थ्य, स्वावलंबन एवं संस्कृति को समर्पित सेवा भारती छावनी महानगर द्वारा हरियाली तीज के उपलक्ष्य में सम्मुख नगर, धनौली और अजीजपुर की सेवा बस्तियों में रहने वाली 170 बेटियों, बहनों व महिलाओं को मेहंदी का 11 दिवसीय निशुल्क प्रशिक्षण दिया गया।
रविवार को मेहंदी प्रशिक्षण शिविर के समापन पर धनौली स्थित ओम मिलन वाटिका में हरियाली तीज उत्सव मनाया गया।

मेहंदी का प्रशिक्षण पाने वाली 170 बेटियों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। साथ ही मेहंदी का प्रशिक्षण देने वाली शिक्षक मीरा कुशवाह, ज्योति नारायण, गीता प्रजापति और कुमारी ज्योति को भी सम्मानित किया गया।समारोह का संचालन सेवा भारती के सह मंत्री झम्मन सिंह कुशवाह और संयोजन महामंत्री संजय सिंघल ने किया। अध्यक्ष डॉ. पीके मिश्रा, प्रदीप निगम, चंद्रकांता परिहार, हेम सिंह परिहार, विजय सिंह, कुसुम सिंह, शशि उपाध्याय और शिवनारायण भी प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

संवाद:- दानिश उमरी