अपराध

आगरा कैण्ट जीआरपी ने 30 किलो नाजायज गांजा किया बरामद

आगरा, पुलिस अधीक्षक रेलवे,आगरा मो0 मुश्ताक द्वारा चलती ट्रेनों में आपराधिक घटनाओं एवं गाँजा तस्करी की रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के अंतर्गत पुलिस उपाधीक्षक रेलवे, आगरा/इटावा के निकट पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी थाना जीआरपी आगरा कैण्ट के नेतृत्व में गठित जीआरपी व आरपीएफ की संयुक्त टीम द्वारा रेलवे स्टेशन आगरा कैण्ट से दो शातिर अभियुक्त मुन्ना नायक पुत्र देवदत्त नायक निवासी चाँदीपुट थाना मोहना जिला गजपति उडीसा उम्र- 27 वर्ष और
बुल्लू लीमा पुत्र अन्नुत लीमा निवासी चाँदीपुट थाना मोहना जिला जिला गजपति उडीसा उम्र- 25 वर्ष को गिरफ्तार किया इनके पास से 30 किलो अवैध गांजा बरामद हुआ जिसका मूल्य 30 लाख है,
जीआरपी के मुताबिक अभियुक्त गण से बरामद गांजा के बारे में करने पर बताया कि साहब हम लोग यह गांजा उडीसा से लेकर आये थे इस गांजे से भरे बैग आगरा पहुचाने के लिये हमे 5000-5000 रूपये उडीसा मे ही दिये गये थेlआगरा रेलवे स्टेशन के बाहर खडे हमे देना था l उडीसा में मिले 5000-5000 रूपये हम लोग घर पर ही रख आये थे । गाँजे को लेकर हम लोग स्टेशन के बाहर जा रहे थे उससे पहले ही आप लोगों ने हमे पकड लिया ।

*गिरफ्तार करने वाली टीम*
1. उ0नि0 सूरजमल थाना जीआरपी आगरा कैण्ट ,
2. उ0नि0 सुरेश चौधरी आरपीएफ पोस्ट आगरा कैंट,
3. हे0 का0 1818 अवधेश सिंह थाना जीआरपी आगरा कैंट,
4. हे0का0 3184 आशीष तिवारी थाना जीआरपी आगरा कैंट,
5. हे0का0 जीतराम आरपीएफ आगरा कैन्ट
6. का0 प्रमोद कुमार आरपीएफ आगरा कैन्ट ।