अपराध

मथुरा जं0 से तीन शातिर लुटेरे/चोर गिरफ्तार

चोरी के 03 मोबाइल फोन व 6000 रुपये बरामद

मथुरा,पुलिस अधीक्षक रेलवे, आगरा मो0 मुश्ताक द्वारा ट्रेनों व रेलवे स्टेशनों में आपराधिक घटनाओं की रोकथाम, इनामिया /वाँछित/ बारन्टी अभियुक्तों की गिरफ्तारी एवं लम्बित विवेचनाओं के सफल व शीघ्र निस्तारण हेतु चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत पुलिस उपाधीक्षक रेलवे, आगरा/इटावा दरवेश कुमार के निकट पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक मथुरा जं0 के नेतृत्व में दो टीमों का गठन किया गया। गठित टीमों द्वारा कडी मेहनत करते हुए सर्विलाँस की मदद से रेलवे स्टेशन मथुरा जं0 से सोहिव उर्फ मगला पुत्र मो0 मुस्तफा नि0-टी 108 रवि का मकान सराय काले खा हजरत निजामुद्दीन दिल्ली उम्र-25 वर्ष, आसिफ पुत्र पप्पू नि0- व्यापारी मोहल्ला चामुण्डा गली कस्वा व थाना राया मथुरा और सलमान पुत्र सलीम निवासी- वारह पुलिया दरगाह रेलवे स्टेशन हजरतनिजामुद्दीन दिल्ली उम्र 21 वर्ष को गिरफ्तार किया गया।
जीआरपी के मुताबिक अभि0गण शातिर किस्म के अपराधी है जो अपने भौतिक व आर्थिक लाभ के लिए साथ मिलकर योजना बनाकर रेलवे स्टेशनो व चलती ट्रेनों में चोरी करते है। पहले यह लोग यात्रियों की रैकी करते है । उसके बाद तीनों लोग यात्रियों के आस – पास बैठ जाते हैं। तीनों लोग बातों का ऐसा माहौल बनाते है कि यात्री इनकी बातों लें लग जाते है । जब यात्रियों का ध्यान अपने सामान से हट जाता है उसी समय यह लोग मौका पाकर यात्रियों के सामान, मोबाइल फोन आदि को चोरी कर लेते है। चोरी किये गये मोबाइल व अन्य सामान को दिल्ली जैसे बडे शहरों बेच देते है।


गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम
1.उ0नि0 सुरेश चन्द-थाना जीआरपी मथुरा ज0
2.उ0नि0 प्रवीन कुमार थाना जीआरपी मथुरा ज0
3.उ0नि0श्यामवावू थाना जीआरपी मथुरा ज0
4.उ0नि0 जयदीप सिह थाना जीआरपी मथुरा ज0
5.हे0का0 613 रविन्द्र कुमार थाना जीआरपी मथुरा ज0
6.उ0नि0 जितेन्द्र परिहार आरपीएफ पोस्ट मथुरा ज0
7.का0 सतीश कुमार आरपीएफ पोस्ट मथुरा ज0
8.का0 शिवराज सिह आरपीएफ पोस्ट मथुरा ज0